Oppo Reno 7 Pro 5G Review: प्रीमियम लुक एंड फील, रिव्यू में पढ़ें- कैसा है कैमरा और परफॉर्मेंस

Oppo Reno 7 Pro Review In Hindi: ओपो का ये प्रीमियम सेग्मेंट का स्मार्टफोन क्या कंपनी के दावों पर खरा उतरता है? इस रिव्यू में हम ये जानने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
Oppo Reno 7 Pro 5G Oppo Reno 7 Pro 5G

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • Oppo Reno 7 Pro एक प्रीमियम लुकिंग स्मार्टफोन है.
  • Reno 7 Pro 5G की कमियां और खूबियां क्या हैं?

Oppo Reno 7 Pro 5G Review: हाल ही में भारत में Oppo Reno 7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन को रिव्यू करने के लिए मैने भी कुछ हफ्ते इसे यूज किया है. अब अपने यूज के आधार पर आपको इस रिव्यू में बताते हैं कि ये फोन कैसा है. 

Oppo Reno सीरीज के तहत अब तक ज्यादातर लॉन्च किए गए स्मार्टफोन प्रीमियम दिखते हैं. डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी इनमें टॉप नॉच दी जाती है. ये चीज आपको Reno 7 Pro 5G में भी देखने को मिलेगी. 

Advertisement

Oppo Reno 7 Pro का डिजाइन शानदार है. अगर आपने iPhone 12 या iPhone 13 सीरीज देखी है तो यहां भी आपको कुछ ऐसा ही मिलने वाला है. पूरी तरह नहीं, लेकिन फ्लैट एजेज़ वैसे ही लगते हैं. 

बैक पैनल और भी प्रीमियम है. रौशनी के हिसाब से यहां आप कलर चेंज भी नोटिस करेंगे. कैमरा मॉड्यूल इसका मुझे काफी पसंद आया. ये दूसरे स्मार्टफोन्स से थोड़ा अलग मॉड्यूल है. कैमरा मॉड्यूल ग्लो भी करता है. ये फीचर कई लोगों को पसंद आ सकता है और कई लोगों को ये नहीं भी पसंद आ सकता है. 

बैक पैनल स्लिपरी कम है, फिंगरप्रिंट्स भी नहीं लगते हैं इसलिए ये फोन गंदा भी नहीं लगता है. फोन होल्ड करने में आसान है, लेकिन इसे एक हाथ से आप मुश्किल से ही यूज कर पाएंगे. फोन थोड़ा बड़ा है. 

Advertisement

फोन में हेडफोन जैक नहीं मिलता है, यूएसबी टाइप सी पोर्ट है. वॉल्यूम रॉकर कीज, होम बटन, स्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड ट्रे ये आपको मिल जाएंगे. 

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में हम इसे फुल मार्क्स दे सकते हैं. क्योंकि पिछले कुछ समय से बोरिंग डिजाइन वाले काफी स्मार्टफोन्स मार्केट में आए हैं.

Oppo Reno 7 Pro 5G की स्क्रीन काफी बड़ी लगती है. स्क्रीन के चारों तरफ हल्के बॉर्डर्स हैं. इसे ऑल स्क्रीन कहा जा सकता है, लेकिन पतले बेजल्स तो हैं ही. 

हालांकि Reno 6 Pro की तरह आपको इसमें कर्व्ड डिस्प्ले नहीं मिलेगी. डिस्प्ले पैनल AMOLED है और ये 6.55 इंच की है. कलर्स अच्छे दिखते हैं और आउटोडर में भी हमारा इसकी स्क्रीन के साथ अच्छा एक्स्पीरिएंस रहा है. 

Oppo Reno 7 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट का ना होना खलता है. क्योंकि मार्केट में इस प्राइस सेग्मेंट दूसरी कंपनियां 120Hz रिफ्रेश रेट दे रही हैं. कंपनी को ये सोचना चाहिए. 

फोन में दिया गया अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर अच्छा और फास्ट काम करता है. यहां HDR10+ का सपोर्ट भी यानी  बिंज वॉच करने में आपको कोई परेशानी ही नहीं होगी. 

Oppo Reno 7 Pro में Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है. यहां अजीब बात ये है कि Oppo Reno 6 Pro में भी यही MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट था. या यों कहें की चिपसेट की आत्मा यही है. 

Advertisement

दरअसल Oppo ने कहा था कि MediaTek के साथ मिल कर Oppo Reno 7 Pro के लिए MediaTek Dimensity 1200 Max तैयार किया गया है जो खास तौर पर इसी स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है.

अगर इसे मान भी लें तो इस प्रोसेसर में दिए कॉम्पोनेंट्स को अनालाइज करें तो पाएंगे कि इनमें कोई खास फर्क नहीं है. कमोबेश एक ही है. असल लाइफ में इसका परफॉर्मेंस कैसा है?

Oppo Reno 7 Pro 5G नॉर्मल से मॉडरेट यूज में शानदार काम करता है. फास्ट और स्मूद भी है. मल्टी टास्किंग को भी ये अच्छे से फोन हैंडल कर लेता है. गेमिंग के दौरान बैकग्राउंड में कुछ ऐप्स ओपन रहें तो भी कोई समस्या नहीं है. 

Oppo Reno 7 Pro में Android 11 बेस्ड Color OS12 दिया गया है. पर्सनली मुझे Color OS उतना पसंद नहीं है. इस फोन में कई सारे प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए गए हैं. 

सस्ते स्मार्टफोन्स में प्री लोडेड ऐप्स ज्यादा होते हैं तो समझ में आता है. लेकिन महंगे स्मार्टफोन में इतने सारे प्री लोडेड ऐप्स देना सही नहीं लगता. इस फोन में दर्जनों प्री लोडेड ऐप्स मिलते हैं. इनमे से कई ऐप्स हटा सकते हैं, लेकिन कई ऐप नहीं भी हटेंगे. 

हालांकि Color OS में ऐसी कोई बुराई नहीं है. एक्स्पीरिएंस भी स्मूद है और मल्टी टास्किंग के लिए कई छोटे बड़े फीचर्स दिए गए हैं.  Android 12 भी साथ में नहीं दिया गया है ये भी निराश करने वाला है. हालांकि बाद में इसमें अपडेट मिलेगा. लेकिन Oppo Reno 6 Pro के की तरह ही इसका सॉफ्टवेयर फील देता है. 

Advertisement

Oppo Reno 7 Pro के इस वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है. वर्चुअल रैम 3GB है जिसे आप जरूरत पड़ने पर बढ़ा सकते हैं. गेमिंग के दौरान इसे यूज करने  पर असर पड़ता है.

ओवरऑल फोन का परफॉर्मेंस बेहतर है. फोन हैंग नहीं करता है और लैग की भी समस्या नहीं है. हालांकि लगातार यूज करने और गेमिंग से फोन थोड़ा गर्म जरूर होता है. 

Oppo Reno 7 Pro में दिया गया कैमरा इस फोन की एक बड़ी खासियत है. इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है. दूसरा 8 मेगापिक्सल पोर्टेट लेंस है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

प्राइमरी कैमरे से तस्वीरें शनदार आती हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इसका कैमरा इनडोर में भी अच्छा परफॉर्म करता है. कम रौशनी की स्थिति में भी डिसेंट तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. 

आउडोर में इससे आप शानदार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. क्वॉलिटी पूरी मिलती है और फोटोज में कलर्स भी असली जैसे लगते हैं. पोर्ट्रेट लेंस भी ठीक ठाक और मैक्रो भी अच्छा परफॉर्म करता है. मजेदार बात ये है कि आप इस फोन से बोके मोड पर वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

Advertisement

इस फोन का फ्रंट कैमरा भी इंप्रेसिव है. ये 32 मेगापिक्सल का है और सेल्फी लवर्स को ये ज्यादा पसंद आएगा. AI बेस्ड सेल्फी के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं जो सही काम करते हैं. सेल्फी में भी आपको पूरी क्लैरिटी मिलेगी और यहां भी अच्छी क्वॉलिटी फोटोज मिलते हैं. 

इस स्मार्टफोन में ऑर्बिट ब्रीदिंग लाइट है जो कैमरा मॉड्यूल के चारों तरफ दी गई है. फोन चार्ज में लगाने के दौरान ये जल उठती है. नोटिफिकेशन और कॉल्स आने पर भी ये लाइट ग्लो करती हुई दिखती है. ये कई लोगों को पसंद आ सकता है और कई लोगों को नही भी. 

इसमें 50MP Sony IMX766 प्राइमरी लेंस दिया गया है. यही सेम लेंस आपको OnePlus 9RT में भी मिलता है. कम रौशनी में, ऐवरेज और आउटडोर में इस फोन का कैमरा शानदार परफॉर्म करता है.

Oppo Reno 7 Pro Oppo Reno 7 Pro में 4,500mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है. बैकअप की बात करें तो ऐवरेज यूजकेस में आप इसे पूरे दिन आराम से चला सकते हैं. 65W चार्जर से इसे फुल चार्ज करने में सिर्फ आधे घंटे ही लगते हैं.

Oppo Reno 7 Pro: बॉटम लाइन 

Oppo Reno 7 Pro एक बेहतरीन डिजाइन वाला प्रीमियम लुकिंग स्मार्टफोन है. इसके कुछ खास फीचर्स इसे दूसरे अलग बनाते हैं. हालांकि इस सेग्मेंट में IP68 रेटिंग और डस्ट प्रूफ ना होना इसकी कमी है. इस फोन में वायरलेस चार्जिंग भी नहीं दिया गया है. 

Advertisement

इन कमियों के बावजूद, ये स्मार्टफोन कैमरा और ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिहाज से अच्छा है. 

आज तक रेटिंग - 8/10 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement