Oppo Find N Review: बदल रही है स्मार्टफोन की दुनिया, क्या ये बेस्ट फोल्डेबल फोन है?

Oppo Find N Review: ओपो का ये स्मार्टफोन क्या मार्केट का बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन कहा जा सकता है? सैमसंग, हुआवे और शाओमी के फोल्डेबल स्मार्टफोन के सामने कहां टिकता है Oppo Find N? पढ़ें इस रिव्यू में.

Advertisement
Oppo Find N Oppo Find N

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • Oppo Find N: मुड़ने वाली स्क्रीन, लेकिन हिंज नहीं दिखता.
  • Oppo Find N: कवर डिस्प्ले बेहतरीन और प्रैक्टिकल है
  • Oppo Find N : कैमरा ऐवरेज है, परफॉर्मेंस डिसेंट है.

Oppo Find N Review: फोल्डेबल स्मार्टफोन का मार्केट धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. सैमसंग और हुआवे के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स मार्केट में पॉपुलर हैं. हालांकि भारतीय मार्केट में हुआवे के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स नहीं बिकते हैं. यहां फिलहाल सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं. 

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भी फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में Oppo Fold N के साथ धमाकेदार एंट्री मारी है. Oppo Find N को मैने काफी समय तक इस्तेमाल किया है. हुआवे, मोटोरोला, सैमसंग के बाद ओपो चौथी ऐसी कंपनी है जिसके फोल्डेबल स्मार्टफोन्स यूज कर रहा हूं. 

Advertisement

Oppo Find N को यूज करने के बाद ये रिव्यू लिखा जा रहा है. हालांकि भारतीय मार्केट में Oppo Find N अभी लॉन्च नहीं किया गया है. लेकिन फिर भी आपको इसके बारे में जानना चाहिए. फ्यूचर में कंपनी इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च भी कर सकती है. 

Oppo Find N, Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3

Oppo Find N का डिजाइन Galaxy Fold Z3 से थोड़ा अलग है. कॉन्सेप्ट एक ही है. दोनों ही स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले मोड़ी जा सकती है. ओपो ने सैमसंग से ही मुड़ने वाली OLED डिस्प्ले खरीदा है, हालांकि इसे ओपो अपने तरीके से कस्टमाइज किया है. 

Oppo Find N के साथ अच्छी बात ये है कि ये फोन कॉम्पैक्ट है. एक हाथ से आप इसे बिना अनफोल्ड किए हुए भी आराम से यूज कर सकते हैं. सैमसंग के साथ ऐसा नहीं है. Galaxy Z Fold 3 की कवर स्क्रीन पतली और लंबी लगती है. यहां आप एक हाथ से यूज कर सकते हैं, लेकिन ये थोड़ा हाथ में नॉर्मल फोन जैसा नहीं लगता है. 

Advertisement

मुझे लगता है कि सैमसंग के कवर डिस्ले ज से ओपो ने काफी कुछ सीखा है. Oppo Find N की कवर डिस्प्ले में लगभग वो सारे काम कर सकते हैं जो फोन को अनफोल्ड करके करेंगे. साइज कॉम्पैक्ट होने की वजह से पॉकेट में भी ज्यादा बड़ा नहीं लगता है. 

Oppo Find N भारी जरूर है. अनफोल्ड करने के बाद ये चौकोर हो जाता है. Oppo Find N सैमसंग के फोल्ड के मुकाबले छोटा लगता है. हालांकि अनफोल्ड करके दोनों ही कमोबेश एक ही साइज के हो जाते हैं. 

Oppo Find N का कवर स्क्रीन 5.5 इंच की है. ये भी ओलेड पैनल है और अच्छी बात ये है कि यहां आपको बेजल्स काफी पतले मिलेंगे. IPhone 13 Mini की डिस्प्ले साइज इसके कवर स्क्रीन के बराबर है.

Oppo Find N की कवर डिस्प्ले ब्राइट और कलरफुल है. इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कवर डिस्प्ले 5.5 इंच की है और यहां 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो मिलता है. यानी एक कॉम्पैक्ट फोन जिस साइज का होता है उस साइज की इसकी कवर स्क्रीन है और इस वजह से ये ज्यादा प्रैक्टिकल है. 

प्राइमरी स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है. डिस्प्ले थोड़ा और ब्राइट होनी चाहिए थी. हालांकि ये इंडोर के लिए पर्याप्त है. 

सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की तरह Oppo Find N में भी हिंज का प्रयोग किया गया है. प्राइमरी डिस्प्ले के चारों तरफ एक क्लैडिंग जैसा है. इस वजह से फोन फोल्ड करने पर स्क्रीन के बीच में गैप नहीं रहता. हमने सैमसंग के Fold 3 में देखा है कि फोन फोल्ड होने के बाद स्क्रीन के बीच थोड़ा गैप रह जाता है. 

Advertisement

Oppo Find N में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है. परफॉर्मेंस के मामले में ये चिपसेट शानदार रहा है और हमने इस प्रोसेसर वाले कई स्मार्टफोन्स रिव्यू किए हैं.

मल्टी टास्किंग के लिए फोन शानदार है. कई ऐप्स एक साथ ओपन करके साइड बाइ साइड उस पर काम कर सकते हैं. कवर डिस्प्ले में जहां आपने काम पॉज किया था, फोन को अनफोल्ड  करते ही आप अपना काम वहीं से जारी रख सकते हैं

Oppo Find N के सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें कई सारे फीचर्स हैं जो इसके फोल्डेबल फीचर को बेहतरीन तरीके से कॉम्प्लिमेंट करते हैं. हालांकि जो ऐप्स पोर्टेट में चलने के लिए बने होते हैं, इसलिए अनफोल्ड करके उन्हें यूज करने में आपको थोड़ी दिक्कत होगी. इसका एक बड़ा उदाहरण इंस्टाग्राम है जिसे ओपन करने पर बड़ी स्क्रीन के बीच में फीड दिखेगी. 

Oppo Find N भारत में नहीं लॉन्च हुआ है. हमने चीनी युनिट का ही रिव्यू किया है. इसमें कई ऐप्स काम नहीं करते हैं जैसे की YouTube. इसलिए कई चीजें चेक नहीं कर पाया. हालांकि गेमिंग के दौरान फोन में किसी तरह का लैग महसूस नहीं होता है. 

Oppo Find N में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. टेलीफोटो लेंस भी है, लेकिन ये सिर्फ 2X ही है.  सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्स्ल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Advertisement

प्राइमरी कैमरे से क्लिक की गई तस्वीरें अच्छी आती हैं. बढ़िया रौशनी है तो आप और भी अच्छी फोटोज क्लिक कर पाएंगे. हालांकि कम रौशनी में इसका कैमरा उतना अच्छा परफॉर्म नहीं करता है. 

तस्वीरों में डिटेल्स होती हैं और क्लैरिटी भी होती हैं. कई बार मुझे लगा कि कलर सटीक नहीं हैं. हालांकि कॉन्टेंट देखने में कोई इश्यू नहीं है. ओवरऑल फोटॉग्रफी के मामले में ये ग्राउंडब्रेकिंग नहीं, बल्कि डिसेंट ही कहा जाएगा. 

Oppo Find N - बॉटम लाइन 

Oppo Find N एक प्रैक्टिकल फोल्डेबल स्मार्टफोन है. ये बेहद कॉम्पैक्ट है और इसकी कवर डिस्प्ले से आप ज्यादातर काम निकाल सकते हैं. हिंज होते हुए भी कंपनी ने इसे जिस तरह से हाइड करने की कोशिश की है वो काबिलेतारीफ है. 

फोन हैंडी भी है और परफॉर्मेंस भी अच्छा है. लुक एंड फील भी अच्छा है फोन सॉलिड बिल्ड क्वॉलिटी वाला प्रीमियम डिवाइस लगता है. कैमरा में और भी इंप्रूवमेंट की जरूरत है और फोन को थोड़ा और लाइट वेट भी किया जा सकता था. 

मार्केट में अभी कई फोल्डेबल स्मार्टफोन्स हैं. उन सभी में Oppo Find N सबसे ज्यादा प्रैक्टिकल लगता है. मोटे तौर पर इसकी वजह कवर स्क्रीन और हिंज का ना दिखना है. साइज भी इसका एक पॉजिटिव फैक्टर है. परफॉर्मेंस वाइज ये दूसरे फोल्डेबल फ्लैगशिप से आगे नहीं है. 

Advertisement

Oppo Find N को देख कर और रिव्यू करने के बाद ऐसा लगता है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन का मार्केट आने वाले समय में और भी दिलचस्प होने वाला है. सैमसंग और दूसरी कंपनियों के फोल्डेबल स्मार्टफोन से काफी कुछ सीख कर Oppo Find N से अब उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में पॉकेट फ्रेंडली और ‘स्मार्ट’ फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. 

आज तक रेटिंग – 8.5/10 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement