OnePlus 8 Pro भारत में अप्रैल के मिड में लॉन्च किया गया था. दो महीने हो चले हैं और ये स्मार्टफोन अब तक कैसा परफॉर्म कर रहा है इस लॉन्ग टर्म रिव्यू में आपको बताते हैं.
बात करें डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी की तो फोन का डिजाइन कोई ऐसा क्रांतिकारी नहीं है. लेकिन बिल्ड क्वॉलिटी सॉलिड है, लुक अच्छा है और रियर पैनल सुपर प्रीमियम लगता है.
ये फोन स्लिपरी नहीं है, न ही रियर में फिंगरप्रिंट मैग्नेट है. सबसे अच्छी बात ये है कि फोन की स्क्रीन बड़ी है, लेकिन फिर भी ये कॉम्पैक्ट लगता है. फोन में मेटल का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है और ये यूज करने पर ही आप फील कर पाएंगे.
सेंटर में वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल है और इसके बगल में एलईडी फ्लैश लाइट है. फ्रंट की बात करें तो यहां आप ऑल डिस्प्ले मिलती है. साइड में किसी तरह के बेजल नहीं दिखते, टॉप और बॉटम में काफी पतले बेजल्स हैं. फोन फ्रंट और रियर से कर्व्ड है इसलिए फोन को एक हाथ से यूज करने में भी कोई दिक्कत नहीं आती.
डिस्प्ले
OnePlus 8 Pro में 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले है. ये AMOLED पैनल है और इसका ये Quad HD+ है. रिफ्रेश रेट की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का भी ऑप्शन है.
पहली नजर में ही आपको इसका डिस्प्ले पसंद आ जाएगा. डिस्प्ले ब्राइट और कलरफुल है. 120Hz रिफ्रेश रेट एनेबल करने के बाद ये और भी बेहतरीन हो जाती और और कंपनी ने जिस तरह ‘फ्लूइड’ AMOLED कहा है वो सच लगता है.
डिस्प्ले मोड में से आप कोई एक सेलेक्ट कर सकते हैं. डिस्प्ले की पूरी क्षमता टेस्ट करने के लिए आप वाइब्रेंट कलर इफेक्ट प्रो या मोशन ग्राफिक्स स्मूदनिंग में से एक सेलेक्ट कर सकते हैं. QuadHD बैटरी की खपत ज्यादा करता है, इसलिए आपको डिस्प्ले सेटिंग्स से एनेबल करना होगा.
यहां नाइट मोड, रीडिंग मोड से लेकर एंबीएंट डिस्प्ले जैसे काम के फीचर्स मिलेंगे. अगर आप फोन को किंडल की तरह यूज करना चाहते हैं तो रीडिंग मोड एनेबल कर सकते हैं.
डिस्प्ले में HDR10+ का सपोर्ट है यानी आप OTT प्लेटफॉर्म के कॉन्टेंट जो ये स्टैंडर्ड सपोर्ट करते हैं आराम से देख सकते हैं. गेमिंग से लेकर इस स्मार्टफोन में सीरीज देखने तक का हमारा अनुभव शानदार रहा है. आउटडोर या सनलाइट में भी इसकी डिस्प्ले अच्छा परफॉर्म करती है और व्यूइंग एंगल भी जबरदस्त है.
आप इसे ऑटो ब्राइटनेस या मिड लेवल ब्राइटनेस में ज्यादातर समय यूज कर सकते हैं. डार्क मोड मेरा फेवरेट है. AMOLED डिस्प्ले पर डार्क मोड और भी शानदार लगते हैं. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का भी ऑप्शन जो अच्छा है.
परफॉर्मेंस
OnePlus 8 Pro में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 5G मोडेम भी यूज किया गया है, लेकिन भारत में चूंकि अभी 5G नहीं है, इसलिए इसका यूज नहीं है.
हमने जिस वेरिएंट का रिव्यू किया है, इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. फोन Android 10 पर चलता है और जल्द ही इसमें Android 11 बेस्ड Oxygen OS दिया जाएगा.
फोन का परफॉर्मेंस फ्लैगशिप लेवल ही है. काफी समय यूज करने के बाद भी हमने इसमें इसमें कोई लैग महसूस नहीं किया. स्क्रीन फ्रीज होना या फिर हैंग की समस्या भी इस फोन में नहीं आई है. मैने इसमें COD Mobile और PUBG Mobile खेला है. दोनों की सेटिंग्स को फुल करके ट्राई किया. गेमिंग का एक्स्पीरिएंस काफी शानदार रहा है.
फोन फास्ट और स्मूद है. एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करने में भी कोई दिक्कत नहीं है. फोन सेटअप के समय या बाद में आप जेस्चर या कीज के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं.
हालांकि कुछ समय तक लगतारा गेमिंग के बाद ये फोन गर्म होता है. फोन की ऑडियो क्वॉलिटी डीसेंट है. बिना हेडफोन के भी आप गेमिंग करेंगे तो आप कुछ मिस नहीं करेंगे. हमें इसका स्पीकर भी पावरफुल लगा.
वन प्लस स्मार्टफोन्स की एक बड़ी खूबी इसमें दिया गया दिया Oxygen OS भी है. ये दूसरे चीनी स्मार्टफोन मेकर्स के मुकाबले क्लीन और सॉलिड है. स्टॉक एंड्रॉयड से मिलता जुलता है. अगर आपने वन प्लस पहले भी यूज किया है तो इसके यूजफुल फीचर्स के बारे में आपको पता होगा.
ओवरऑल OnePlus 8 Pro का परफॉर्में कंपनी के दावों पर खरा उतरता है और साथ ही ये हमारी उम्मीदों पर भी खरा उतरा है.
कैमरा
OnePlus 8 Pro लॉन्च के साथ कंपनी ने इस स्मार्टफोन में दिए गए कैमरों को लेकर भी बड़े दावे किए थे. इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है. दूसरा लेंस भी 48 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है. 8 मेगापिक्सल का एक टेलीफोटो लेंस है, जबकि 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर है.
कलर फिल्टर को लेकर काफी चर्चा हुई और एक बार ऐसा भी हुआ कि इसके कलर फिल्टर से कपड़े के आर पार की तस्वीर क्लिक की गई. हालांकि कंपनी ने एक अपडेट दे कर इसे ठीक कर लिया.
बात करें कैमरा परफॉर्मेंस की तो ये आपको निराश नहीं करेगा. लेकिन अपनी फोटोग्राफी से आपको चौंकाएगा भी नहीं. इसे OnePlus के पुराने फोन के मुकाबले एक अच्छा अपग्रेड जरूर कहा जा सकता है.
OnePlue 8 Pro का कैमरा डेलाइट और कम रोशनी दोनों ही कंडीशन्स में अच्छी और डीटेल्ड तस्वीरें कैप्चर करता है. 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस एक फ्रेम में काफी कुछ कैप्चर करने के लायक है. मैक्रो लेंस की बात करें तो इसमें भी ये बेहतरीन है. ऑब्जेक्ट के काफी नजदीक से अगर लाइटिंग सही हो तो आप मैक्रो एनेबल करके शानदार क्लोज अप कैप्चर कर सकते हैं.
कैमरा मॉड्यूल में डेडिकेटेड टेलीफोटो लेंस दिया गया है जिससे 3x हाइब्रिड जूम में आप अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. डेलाइट या फिर अच्छी रोशनी में आप इस कैमरे से प्रोफेशनल लेवल की भी फोटोग्राफी कर सकते हैं. लेकिन कम रौशनी में इसका कैमरा ऐवरेज है.
वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो अब मार्केट में स्टेब्लाइजेशन के साथ कई स्मार्टफोन आ रहे हैं. उनके मुकाबले में ये फीका जरूर है. लेकिन अगर ज्यादा स्टेब्लाइजेशन से मतलब नहीं तो वीडियो अच्छी क्वॉलिटी में रिकॉर्ड होते हैं और कुछ हद तक ये स्टेबल भी होते हैं.
कैमरा इंटरफेस में कई फीचर्स दिए गए हैं जो काम के हैं. फिल्टर्स लगाने के भी ऑप्शन दिए गए हैं. प्रो मोड भी है और नाइट फोटोग्राफी के लिए इसमें नाइटस्केप फीचर भी है.
ओवरऑल OnePlus 8 Pro कैमरा फ्रंट पर भी खरा उतरता है और अपनी कीमत को जस्टिफाई करता है.
बैटरी बैकअप
OnePlus 8 Pro में 4,510mAh की बैटरी दी गई है. आम तौर पर इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन मिक्स्ड यूज में दिन भर का बैकअप देते हैं. इसके साथ भी ऐसा ही है. बैटरी बैकअप कोई ज्यादा खास नहीं है और इसे ऐवरेज कहा जा सकता है. हेवी यूज नहीं करते हैं, ज्यादा गेमिंग नहीं करते हैं तो आप इसे पूरे दिन चला सकते हैं.
अच्छी बात ये है कि इसके साथ Warp Charge 30T फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है, लेकिन वायर्ड चार्जिंग ज्यादा फास्ट है.
ये स्मार्टफोन इस कीमत पर लगभग हर डिपार्टमेंट में खरा उतरता है. बैटरी, नाइट फोटोग्राफी और गेमिंग के दौरान गर्म होने की इश्यू न हो तो ये स्मार्टफोन नियर परफेक्ट है.
आज तक रेटिंग – 8.5/10
मुन्ज़िर अहमद