Dizo Watch Pro Review: इन-बिल्ट GPS सपोर्ट वाली अफोर्डेबल वॉच

Realme के टेकलाइफ इकोसिस्टम ब्रांड Dizo ने पिछले महीने Dizo Watch Pro को भारत में लॉन्च किया था. ये दरअसल जुलाई में भारत में लॉन्च हुए Realme Watch 2 Pro का ही रिब्रांडेड वर्जन है.

Advertisement
Dizo Watch Pro Dizo Watch Pro

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST
  • इस वॉच को रियलमी लिंक ऐप के जरिए कनेक्ट कर यूज किया जा सकता है
  • अच्छी बात ये है कि इसमें GPS भी इन-बिल्ट है

Realme के टेकलाइफ इकोसिस्टम ब्रांड Dizo ने पिछले महीने Dizo Watch Pro को भारत में लॉन्च किया था. ये दरअसल जुलाई में भारत में लॉन्च हुए Realme Watch 2 Pro का ही रिब्रांडेड वर्जन है. Dizo Watch Pro को हमने काफी समय यूज किया है और अब इसका रिव्यू हम आपको बताने जा रहे हैं. इस रिव्यू में हम जाएंगे कि ये Realme Watch 2 Pro से किस तरह से अलग है और क्या आपको इसे खरीदना चाहिए.

Advertisement

डिजाइन एंड डिस्प्ले:

इस वॉच में स्क्वायर शेप वाला डायल दिया गया है. डायल की बॉडी प्लास्टिक की है और इसकी फिनिशिंग ग्लॉसी है. ये कीमत के हिसाब से काफी प्रीमियम लुक देती है. डायल में राइट साइड में एक कंट्रोल बटन दिया गया है. सा ही यहां रबर स्ट्रैप दिए गए हैं. जो पहनने में काफी कंफर्टेबल हैं. ये वॉच Realme Watch 2 Pro से स्ट्रैप के मामले में ही थोड़ी अलग है. यहां Dare To Leap वाला टैगलाइन आपको देखने को नहीं मिलेगा. ओवरऑल वॉच की फिनिशिंग अच्छी है और ये काफी लाइटवेट भी है. चार्जिंग के लिए यहां आपको मैग्नेट चार्जिंग मिलेगा और रियर में ही सारे सेंसर्स दिए गए हैं. डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये IP68 सर्टिफाइड है. लेकिन, इसे पहनकर स्विमिंग नहीं की जा सकती.

Advertisement

डिस्प्ले की बात करें तो यहां 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.75-इंच HD टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. ब्राइटनेस को लेकर आपको धूप में भी कोई परेशानी नहीं आएगा. हालांकि, ऑटो ब्राइटनेस को मोड नहीं दिया गया है. बाकी ग्राफिक्स अच्छे हैं और कलर्स काफी पंची हैं. यूजर्स को यहां कस्टमाइजेशन के लिए 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे. चूंकि, डिस्प्ले 1.75-इंच का है. ऐसे में लुक भी काफी अच्छा आता है.

परफॉर्मेंस एंड फीचर्स:

इस वॉच को रियलमी लिंक ऐप के जरिए कनेक्ट कर यूज किया जा सकता है. ऐप की कनेक्टिविटी काफी स्टेबल रहती है. इसमें ब्ल्टूथ v5 का सपोर्ट मौजूद है. ऐप भी काफी सिंपल और इजी टू यूज है. वॉच हैंग या लैग भी नहीं करती. लेकिन, टच में थोड़ी दिक्कत है. अगर आप हल्के से टच करेंगे तो शायद टच मिस हो जाए. बाकी UI की बात करें तो ये काफी सिंपल है. लेफ्ट टू राइट स्वाइप में आपको क्लिक सेटिंग्स भी मिल जाते हैं. बाकी इसमें यूजर्स इसमें थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.

स्क्रीन बड़ी होने की वजह से मैसेज और ऐप नोटिफिकेशन्स को पढ़ना काफी आसान होता है. हालांकि, आपको यहां क्लिक रिप्लाई का सपोर्ट नहीं मिलेगा और इस रेंज में उम्मीद भी नहीं कर सकते. साथ ही कॉल और ऐप नोटिफिकेशन्स के लिए वाइब्रेशन अलर्ट काफी स्ट्रॉन्ग है. स्पोर्ट्स मोड्स की बात करें तो यहां टोटल 90 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. हालांकि, इसमें स्विमिंग शामिल नहीं है.

Advertisement

अच्छी बात ये है कि इसमें GPS भी इन-बिल्ट है. यानी आपको फोन को छोड़कर भी वर्कआउट के लिए जा सकते हैं और अपना रूट ट्रैक कर सकते हैं. आउटपुट की बात करें तो जाहिर सी बात है कि हमने सभी मोड्स को टेस्ट नहीं किया है. हमें स्टेप्स और कुछ मोड्स को टेस्ट किया और पाया कि आउटपुट ठीक है. पूरी तरह से एक्यूरेट नहीं है. हालांकि, आपको ध्यान रखना होगा कि ये एक फिटनेस बैंड नहीं है. ऐसे में प्रोफेशनल एथलीट इस पर निर्भर ना रहें.  ऐसे में फुल एक्यूरेसी की उम्मीद भी नहीं कर सकते. हालांकि, GPS ट्रैकिंग काफी सही है.

हेल्थ बेस्ड फीचर्स की बात करें तो आपको ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए SpO2 सेंसर मिलेगा और ये काफी हद तक एक्यूरेट रिस्पॉन्स भी देता है. साथ ही इसमें हार्ट रेट सेंसर और स्लीप ट्रैकर भी मौजूद है. बाकी के फीचर्स की बात करें तो इसमें वेदर अपडेट, म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स मिलेंगे.

बैटरी की बात करें तो इसमें 390mAh की बैटरी दी गई है. इसे सिंगल चार्ज के बाद रेगुलर यूज में हमने आराम से 9 से 10 दिन तक चलाया है. यानी अगर GPS का इस्तेमाल कम किया जाए तो इसे कुछ और दिन तक चलाया जा सकता है. कंपनी की दावा 14 दिन तक की बैटरी देने का है. ऐसे में इस आंकड़े को आप काफी अच्छा मान सकते हैं.

Advertisement

बॉटम लाइन:

इस वॉच में GPS सपोर्ट और 90 स्पोर्टस मोड्स का होना. साथ ही बड़ा डिस्प्ले और लंबी बैटरी का होना इसे काफी अच्छा बनाता है. यानी लगभग स्ट्रैप की ब्रांडिंग और कलर वेरिएंट्स को छोड़ दिया जाए. तो इसका रिस्पॉन्स Realme Watch 2 Pro जैसा ही है. दोनों को 4,999 रुपये में ही लॉन्च किया गया था. हालांकि, अभी Realme Watch 2 Pro की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 4,299 रुपये में और DIZO Watch Pro की बिक्री 4,499 रुपये में की जा रही है. ऐसे में आप स्ट्रैप्स के कलर और ब्रांडिंग के हिसाब से दोनों में से किसी में भी पैसा लगा सकते हैं. बाकी वॉच में टच को लेकर थोड़ी दिक्कत जरूर है.

रेटिंग- 8.5/10

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement