Advertisement

टेक्नोलॉजी

Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये 10 कारें, सैंट्रो नंबर-4 पर

aajtak.in
  • 19 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • 1/11

क्या आप जानते हैं गूगल की रिपोर्ट के हिसाब से इस साल कौन-कौन सी कारें सबसे ज्यादा सर्च की गईं? चूंकि ये साल अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में अब हम आपको उन टॉप दस कारों की लिस्ट यहां बताने जा रहे हैं जो इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गईं. गौर करने वाली बात ये है कि ये गूगल पर ट्रेंड करने वाली ये कारें टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट से मैच नहीं करती हैं. हम आपको यहां गूगल के टॉप ट्रेंडिंग कारों की लिस्ट रिवर्स ऑर्डर में बता रहे हैं.

  • 2/11

10. Mahindra Alturas G4

ग्लोबल स्पेक फोर्थ-जेनरेशन SsangYong Rexton पर बेस्ड ये कार कंपनी की ओर से सबसे प्रीमियम प्रोडक्ट है. इसकी लॉन्चिंग हाल में ही हुई है. ये टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव फॉर्मेट में आती है.

  • 3/11

9.BMW X3

नई BMW X3 डीजल और पेट्रोल दोनों ही फॉर्मेट में उपलब्ध है. इसमें पुरानी मॉडल की तुलना काफी इंप्रूवमेंट्स दिए गए हैं.

Advertisement
  • 4/11

8.BMW 6 Series GT

ये मौजूदा G30 BMW 5 Series का ग्रैंड टूअरर वर्जन है. नई BMW 6 Series GT लग्जरी होने से कहीं ज्यादा स्पोर्टी है.

  • 5/11

7.Jeep Wrangler Unlimited

Wrangler Unlimited भारतीय बाजार में आने वाले पहले जीप प्रोडक्ट्स में से एक है. अमेरिकी कंपनी भारत में केवल Unlimited वेरिएंट को सेल करती है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे अलग-अलग फॉर्मेट में सेल किया जाता है.

  • 6/11

6.Maruti Ertiga

2018 Maruti Ertiga अपनी पुरानी मॉडल की तुलना में काफी बड़ी है. ये एक सेवेन सीटर कार है और नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ नई अर्टिगा को Mahindra Marazzo और Toyota Innova Crysta का सस्ता अल्टरनेटिव माना जा सकता है.

Advertisement
  • 7/11

5.Ford Freestyle

ये Figo हैचबैक का केवल रग्ड वर्जन नहीं है बल्कि इसकी इंजीनियरिंग काफी नई है. यहां तक इसके प्रतिद्वंदियों Hyundai i20 Active और Toyota Etios Cross के मुकाबले इसकी सेल भी अच्छी है.

  • 8/11

4.Hyundai Santro
 
AH2 कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन के तौर पर Santro ने लंबे समय के बाद दमदार वापसी की थी. इसने Hyundai Eon और Grand i10 के बीच की जगह ले ली.

  • 9/11

3.Toyota Yaris

टोयोटा यारिस बाजार में केवल पेट्रोल फॉर्मेट में ही उपलब्ध है. यहां 5-स्पीड मैनुअल या सेवेन-स्टेप CVT यूनिट का ऑप्शन मिलता है. टोयोटा की यारिस में ढेरों सेगमेंट फर्स्ट इक्विपमेंट जैसे रूफ माउंटेड AC यूनिट दिए गए हैं.

Advertisement
  • 10/11

2.Mahindra Marazzo

महिंद्रा की मराजो ने बाजार में Xylo MPV के बंद होने के बाद इसकी जगह ली है. ये 7-सीटर और 8-सीटर दोनों वर्जन में उपलब्ध है. कीमत के लिहाज से ये कार बाजार में काफी लोकप्रिय है.

  • 11/11

1.Honda Amaze

इस साल गूगल की टॉप ट्रेंडिंग कारों की लिस्ट में भारतीयों ने सबसे ज्यादा होंडा अमेज को सर्च किया. काफी फीचर्स से लैस इस कार में काफी स्पेस भी है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला पॉपुलर Maruti Dzire से है. ये पेट्रोल और डीजल दोनों ही फॉर्मेट में आती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement