YouTube ने बदला अपना लोगो, मोबाइल इंटरफेस में जुड़े नए फीचर्स

गूगल ने कहा है YouTube वर्डमार्क के नए वर्जन को अलग अलग स्क्रीन साइज के हिसाब से डिजाइन किया गया है, ताकि सभी सेग्मेंट में लोगों को देखने में आसानी हो सके. छोटे स्क्रीन में यूट्यूब का रेड प्ले आइकन दिखेगा जिससे आप इसे आसानी से पहचान सकेंगे. कंपनी के मुताबिक आज से ही यह नया लोगो डेस्कटॉप और मोबाइल में दिखेगा.

Advertisement
Representational Image (Reuters) Representational Image (Reuters)

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल शेयरिंग वेबसाइट YouTube ने अपने मोबाइल इंटरफेस में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने इसके साथ ही लोगो में भी कई सालों में बाद बड़ा बदलाव किया है. हालांकि इससे पहले भी लोगो में छोटे बदलाव होते रहे हैं, लेकिन इस बार कंपनी ने लोगो को मेकओवर दिया है.

12 साल में यूट्यूब के लोगो में छोटे बदलाव होते रहे हैं. यूट्यूब के आर्ट डिपार्टमेंट के हेड ने कहा है, ‘हमारे पास ट्यूब में ट्यूब शब्द है.’

Advertisement

आपको YouTube का यह बदलाव शायद छोटा लग सकता है, क्योंकि इसमें आइकॉन की जगह बदली गई है . इससे पहले तक ट्यूब शब्द में रेड प्ले आइकॉन होता था, लेकिन अब इसे हटा लिया गया है. इस रेड प्ले आइकॉन को YouTube से पहले प्लेस कर दिया गया है. यह डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों प्लेटफॉर्म के लिए ही है और इसके साथ कलर स्कीम, टाइपफेस में भी बदलाव किया गया है.

गूगल ने कहा है YouTube वर्डमार्क के नए वर्जन को अलग अलग स्क्रीन साइज के हिसाब से डिजाइन किया गया है, ताकि सभी सेग्मेंट में लोगों को देखने में आसानी हो सके. छोटे स्क्रीन में यूट्यूब का रेड प्ले आइकन दिखेगा जिससे आप इसे आसानी से पहचान सकेंगे. कंपनी के मुताबिक आज से ही यह नया लोगो डेस्कटॉप और मोबाइल में दिखेगा.

Advertisement

YouTube मोबाइल ऐप में ये हुए हैं बड़े बदलाव

क्लीन डिजाइन. इस बार यूट्यूब ने हेडर को सफेद कर दिया ताकि कॉन्टेंट बेहतर तरीके से दिखें. इसके अलावा नेविगेशन टैब को ऐप के बॉटम में किया गया है ताकि ये आपके अंगूठे के पास रहें.

मूव होंगे वीडियोज: इससे पहले कंपनी जेस्चर फीचर की शुरूआत की थी. डबल टैप से वीडियो आगे और पीछे किए जा सकते हैं. आने वाले समय में एक स्वाइप से एक वीडियो से दूसरे वीडियो में जाने वाला फीचर भी आ सकता है.

एक टच में स्पीड बढ़ा घटा सकते हैं: डेस्कटॉप पर आप अभी भी किसी वीडियो को स्लो या फास्ट कर सकते हैं. लेकिन अब ये फीचर मोबाइल के लिए जारी किया गया है. 

वीडियो एंगल: आने वाले समय में यूट्यूब मोबाइल ऐप पर वीडियो अलग अलग एंगल से देख सकेंगे. वीडियो फॉर्मैट के हिसाब से इसे वर्टिकल, स्कॉयर और हॉरिजॉन्टल किया जा सके.

ब्राउज एंड डिस्कॉवर: हाल ही में यूट्यूब में सजेस्टेड वीडियो के लिए एक अलग लाइन बनाई थी. इसके तहत  वीडियो देखते हुए भी दूसरे वीडियो को एक्स्प्लोर कर सकते हैं. अब कंपनी इसे और भी बेहतर बनाने के लिए नए फीचर दिए जाएंगे ताकि वीडियो देखते हुए नए तरीके से दूसरे वीडियोज एक्स्प्लोर किया जा सकेगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement