Xiaomi ने जारी किया Mi Mix 3 का टीजर, ये हैं खास फीचर्स

Mi Mix - शाओमी का पहला ऐसा स्मार्टफोन जिसके डिस्प्ले में कोई बेजल नहीं था. पहले यह कॉन्सेप्ट के तौर पर लाया गया और इसके बाद कंपनी ने इसे मेन स्ट्रीम फोन बनाया. अब बारी है Mi Mix 3 की..

Advertisement
Mi Mix 3 (वीबो) Mi Mix 3 (वीबो)

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी Mi Mix 3 लॉन्च करने की तैयारी में है. चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर कंपनी के प्रेसिडेंट ली बिन ने इस आने वाले स्मार्टफोन में स्लाइडिंग कैमरा होने का हिंट दिया है. एक तस्वीर भी जारी की गई है जिसमें यह पूरी तरह से बेजल लेस दिख रहा है. आपको बता दें कि Mi Mix सीरीज बेजल लेस डिस्प्ले स्मार्टफोन के लिए ही जाना जाता है और कंपनी ने सबसे पहला मेन स्ट्रीम बेजल लेस स्मार्टफोन Mi Mix लॉन्च किया था.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन 15 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने इसका टीजर  जारी किया है जिससे पता चलता है कि इसमें न तो डिस्प्ले नॉच होगा और न ही बेजल होगा. हाल ही में ओपो ने FindX स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें स्लाइडर कैमरा दिया गया है. शाओमी के Mi Mix 3 में भी स्लाइडर कैमरा दिया जाएगा.

इससे पहले Mi Mix सीरीज के स्मार्टफोन्स में सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के नीचे की तरफ दिया जाता रहा है. लेकिन इस बार फ्रंट कैमरा नीचे नहीं होगा, बल्कि स्लाइडर में ही दिया जाएगा. शाओमी के सीईओ ली जुन ने भी कुछ इसी तरह की जानकारियां शेयर की हैं और इसे जल्द ही बाजार में लाने का हिंट दिया है. उन्होंने प्रोडक्शन को बढ़ाने और बड़े स्केल पर बिक्री के लिए अपने कर्मचारियों से जल्दी करने को कहा है.

Advertisement

फिलहाल इस स्मार्टफोन के टीजर के अलावा कंपनी ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है. कुछ चीजें जो निश्चित हैं वो ये कि यह हाई एंड स्मार्टफोन होगा और इसके हार्डवेयर टॉप के होंगे. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 होगा और कंपनी एमोलेड डिस्प्ले यूज करेगी.

गौरतलब है कि शाओमी 5 सितंबर को भारत में तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है. इसके लिए कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू किए हैं. कंपनी यह इवेंट दिल्ली में आयोजित करेगी और इस दौरान Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement