शाओमी ने भारत में तीन महीने के अंदर अब तक छह स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. अब बारी है सातवें स्मार्टफोन की. ये स्मार्टफोन Redmi का फ्लैगशिप होगा. कंपनी ने Redmi K20 Series की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. पहले ये चीन में लॉन्च होगा और इसके लिए 28 मई का डेट तय किया गया है. ये चीन में लॉन्च होने के तुरंत बाद ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है, क्योंकि शाओमी इंडिया हेड मनु जैन इसका टीजर शेयर कर चुके हैं.
मनु जैन ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया जाएगा. कंपनी ने पहले ही ये जताया है कि ये OnePlus 7 Pro को टक्कर देने वाला स्मार्टफोन होगा.
Redmi K20 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें भी पॉप अप कैमरा दिया जा सकता है. क्योंकि अब कंपनियां पॉप अप सेल्फी कैमरा ला रही हैं. टीजर से भी ये साफ हो चुका है. इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी पॉप अप कैमरा दिया जा सकता है. इसमें दिया जाने वाला चिपसेट Snapdragon 855 होगा ये तो कन्फर्म हो ही चुका है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी Redmi K20 और Redmi K20 Pro दो वेरिएंट्स लॉन्च होंगे. कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि Redmi K20 Pro को भारत में POCO F2 के तौर पर इस साल बाद में लॉन्च किया जा सकता है.
मुन्ज़िर अहमद