Redmi 9 Prime की फ़्लैश सेल आज, जानें क़ीमत, फीचर्स और ऑफर

Redmi 9 Prime की सेल आज है, इसे दोपहर 12 बजे से ऐमेजॉन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा सकता है. ये फ्लैश सेल है और स्टॉक रहने तक ही इसकी बिक्री होगी.

Advertisement
Redmi 9 Prime Redmi 9 Prime

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

Xiaomi ने हाल ही में Redmi 9 Prime लॉन्च किया है. आज इसकी बिक्री है और फ़्लैश सेल में ये मिलेगा. इसे ऐमेजॉन इंडिया और शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर बेचा जाएगा.

सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और स्टॉक रहने तक ये फ़ोन बिकेगा. एक बजट स्मार्टफ़ोन है और कंपनी के इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स भारत में काफ़ी पॉपुलर हैं.

Advertisement

Redmi 9 Prime की कीमत 9,999 रुपये से शुरू है. इस क़ीमत पर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. जबकि 4GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत 11,999 रुपये है. इस स्मार्टफ़ोन के चार कलर वेरिएंट्स - मैं ब्लैक, मिंट ग्रीन, सनराइज़ फ़्लेयर और स्पेस ब्लू हैं.

ऑफ़र की बात करें तो ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से इसे नो कॉस्ट ईएमआई के तहत ख़रीद सकते हैं और एचएसबीसी कार्ड पर 5% का कैशबैक भी दिया जाएगा.

Redmi 9 Prime स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफ़ोन में 6.53 इंच की फ़ुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है और ये स्मार्टफ़ोन MediaTek Helio G80 चिपसेट पर चलता है. इस स्मार्टफ़ोन में Android 10 बेस्ड MIUI 11 दिया गया है.

फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है. सेल्फ़ी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन की बैटरी 5,020mAh की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement