भारत में 25 सितंबर को लॉन्च हो रहा है Xiaomi Redmi 8A

Xiaomi भारत में एक नए एंट्री लेवल/बजट स्मार्टफोन के साथ तैयार है. कंपनी ने इसका लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. Redmi 8A को भारत में कंपनी 25 सितंबर को लॉन्च करेगी. शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने कहा है  कि इंडिया का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स में से Redmi A सीरीज भारत में एक बार फिर से आ रहा है. इस बार कंपनी ने इसे और भी दमदार बनाया है.

Advertisement
कंपनी ने Redmi 8A का टीजर भी जारी कर दिया है. इस टीजर में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिख रहा है. आपको बता दें कि 4 जुलाई को कंपनी ने Redmi 7A भारत में लॉन्च किया था. यानी दो महीने के बाद ही कंपनी ने इसका अगल वर्जन ऐलान कर दिया है. इससे पहले Redmi A सीरीज में कंपनी ने वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच नहीं दिया है.

Redmi 8A के स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. चूंकि ये एंट्री लेवल से बजट सेग्मेंट का फोन है, इसलिए इसकी कीमत 5,000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक हो सकती है. Redmi 7A की बात करें तो भारत में इसे दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गाया था. इनमें से एक 16GB स्टोरेज वाला है, जबकि दूसरे में 32GB स्टोरेज है. दोनों में ही 2GB रैम हैं.

Xiaomi ने हाल ही में भारत में कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इनमें 4 टीवी, फिटनेस बैंड, नाइट लाइट, वॉटर प्यूरिफायर शामिल हैं. भारत में शाओमी के बजट स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर हैं और नए स्मार्टफोन यानी Redmi 8A के साथ कंपनी एंट्री लेवल सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स से टक्कर लेगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement