Mi Mix 2s का वीडियो लीक! दिखा iPhone X जैसा यह बड़ा फीचर

इस वीडियो में जो फोन दिख रहा है उसमें Mi Mix 2 से भी कम बेजल हैं और डिजाइन शाओमी का ही प्रतीत होता है. iPhone X से इस बार होम बटन हटा लिया गया है और होम बटन के फीचर के लिए जेस्चर कंट्रोल दिया गया है.

Advertisement
Leaked Leaked

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

शाओमी ने सबसे पहले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ कॉन्सेप्ट के तौर पर Mi Mix स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसे बेचा भी गया. बाद में Mi Mix 2 आया जिसकी काफी सराहना हुई और हमें भी इस Mi Mix 2 ने प्रभावित किया है. अब वक्त है Mi Mix 2 के अगले वर्जन का.

Mi Mix 2s की कथित तस्वीर लीक हुई है और कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है. जाहिर है ये पिछले Mix स्मार्टफोन की तरह कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन होगा इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स हाई एंड ही होंगे.

Advertisement

एक छोटा वीडियो इंटरनेट पर देखा गया है जो कथित तौर पर Mi Mix 2s का है. इसमें iPhone X जैसा जेस्चर कंट्रोल फीचर देखा जा सकता है. इस वीडियो को YouTube पर OnePhones नाम के चैनल से अपलोड किया गया है जिसमें पूरा फोन नहीं दिख रहा है.

इस वीडियो में जो फोन दिख रहा है उसमें Mi Mix 2 से भी कम बेजल हैं और डिजाइन शाओमी का ही प्रतीत होता है. iPhone X से इस बार होम बटन हटा लिया गया है और होम बटन के फीचर के लिए जेस्चर कंट्रोल दिया गया है. ऐसा ही फीचर इस हैंड्स ऑन वीडियो में भी देखा जा सकता है जिसे Mi Mix 2s का बताया जा रहा है. इस वीडियो में सिर्फ जेस्चर कंट्रोल ही दिखाया गया है.

शाओमी ने फिलहाल Mi Mix 2s के बारे में कुछ भी नहीं कहा है. अब से कुछ दिनों में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की शुरुआत हो रही है तो संभव है कंपनी इस दौरान यह स्मार्टफोन पेश करे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी और इसमें डुअल कैमरा सेटअप भी होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement