लॉन्च से पहले सामने आई Xiaomi Mi 9 की कीमत, यहां जानें

Xiaomi Mi 9 Mi 9 Explorer Edition शाओमी के नए स्मार्टफोन Mi 9 की लॉन्चिंग 20 फरवरी को चीन में की जानी है. साथ ही यहां इस स्मार्टफोन का Explorer Edition भी लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही इनकी कीमत सामने आई है.

Advertisement
Xiaomi Mi 9 Xiaomi Mi 9

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

शाओमी ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी थी कि Mi 9 को चीन में 20 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बात सामने आई है कि Mi 9 के अलावा Xiaomi की तैयारी Mi 9 Explorer Edition, Mi राउटर और स्मार्टवॉच को भी लॉन्च करने की है. लॉन्च से पहले ही शाओमी ने Mi 9 की काफी सारी खूबियां खुद ही बता दी हैं. कंपनी ने इसकी आधिकारिक तस्वीरें और मेजर स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सार्वजनिक की हैं. अब एक नई रिपोर्ट में Mi और Mi 9 Explorer Edition की कीमतों का भी खुलासा हो गया है.  

Advertisement

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo में पोस्ट की गई एक तस्वीर के मुताबिक Xiaomi Mi 9 की शुरुआती कीमत ¥3499 और Mi 9 Explorer Edition की कीमत ¥5999 रखी गई है. Mi 9 के साथ कंपनी कुछ टॉप फीचर्स जैसे 48 मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, वॉटरड्रॉप नॉच और स्नैपड्रैगन 855 दिया गया है.

शाओमी ने Mi 9 की बड़ी खूबियां आधिकारिक टीजर के जरिए जारी की है. कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि Mi 9 गेम टर्बो जैसे फीचर्स के साथ आएगा. जो 0.9cc बड़े स्पीकर तक साउंड क्वालिटी प्रोड्यूस करने में कैपेबल होगा. साथ ही इसमें 6th जेनरेशन गोरिल्ला ग्लास और बेहतर वीडियो एक्सपीरियंस के लिए 90.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो भी मिलेगा.

शाओमी ने ये भी जानकारी दी है कि Mi 9 किसी भी स्मार्टफोन में अब तक दिए सबसे तेज इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में सैमसंग का AMOLED डिस्प्ले भी दिया जाएगा. फोटोग्राफी के लिए Mi 9 के रियर में तीन कैमरें मौजूद होंगे. इनमें से एक अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा. एक 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस होगा, जिसका अपर्चर f/1.75 है. इसमें एक मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. जो कंपनी के मुताबिक अल्ट्रा क्लियर और हाई रिजोल्यूशन में फोटोज क्लिक करेगा. कंपनी ने ये भी बताया है कि ये तीनों कैमरे स्क्रैच रेसिस्टेंट सफायर ग्लास और स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ आएंगे.  

Advertisement

Mi 9 शाओमी का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें क्वॉलकॉम 855 चिपसेट मिलेगा. Mi 9 की तुलना में Explorer Edition की बात करें तो इसमें बेहतर स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे, इसलिए इसकी कीमत भी ज्यादा ही होगी. एक्सप्लोरर एडिशन के रियर में चार कैमरे देखने को मिलेंगे. दोनों स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग चीन में 20 फरवरी को होगी. वहीं इनकी ग्लोबल लॉन्चिंग 24 फरवरी को MWC 2019 को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement