एंड्रॉयड की वेबसाइट पर लॉन्च से पहले दर्ज हुआ Mi 6X, ये होंगे स्पेसिफिकेशन्स

एंड्रॉयड की वेबसाइट के मुताबकि इसकी डिस्प्ले 6 इंच की होगी. उम्मीद है यह फुल एचडी प्लस होगी. शाओमी ने साफ कर दिया है कि इसका 6GB रैम और 128GB वेरिएंट भी आएगा.

Advertisement
Mi 6X Mi 6X

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने हाल ही में Mi 6X का ऐलान किया है. हालांकि यह आधिकारिक तौर पर 25 अप्रैल को ही लॉन्च होगा. गौरतलब है कि यह स्मार्टफोन Mi 5X का अगला वर्जन है जिसे भारत में Mi A1 के नाम से लॉन्च किया गया था. अब उम्मीद है इसे Mi A2 कहा जाएगा. बहरहाल अब इस स्मार्टफोन की कीमत भी सामने आ गई है.  

Advertisement

गूगल की ऑफिशियल एंड्रॉयड की वेबसाइट Android.com पर Xiaomi Mi 6 लिस्ट किया गया है. 

जीएसएमअरीना की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां इस स्मार्टपोन की तस्वीरें यहां अपलोड नहीं की गई हैं, जबकि 6 इंच की स्क्रीन, 4GB रैम, 32 और 64GB इंटर्नल मेमोरी के बारे में लिखा है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Android Oreo 8.1 भी दिया जाएगा.

इस स्मार्टफोन की कीमत भी इंटरनेट पर लीक हुई है. इसमें कहा गया है कि 4GB रैम और 64GB इंटर्नल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 1,799 युआन (18,935 रुपये) है. जबकि 6GB रैम और 64GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 ( 21,044 रुपये) है.

एंड्रॉयड की वेबसाइट के मुताबकि इसकी डिस्प्ले 6 इंच की होगी. उम्मीद है यह फुल एचडी प्लस होगी. शाओमी ने साफ कर दिया है कि इसका 6GB रैम और 128GB वेरिएंट भी आएगा.

Advertisement

यह स्मार्टफोन मेटल का होगा और इसमें Mi A1 की तरह ही डुअल कैमरा दिया जाएगा. उम्मीद की जा सकती है कि इसमें 20 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है. जैसा Mi A1 में स्टॉक एंड्रॉयड (Android One ) दिया गया था वैसे ही इस बार MI A2 में Android One दिए जाने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement