48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आ रहा है Xiaomi का ये स्मार्टफोन

Xiaomi का अगला स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला हो सकता है. टीजर और लीक्ड तस्वीरें पहले से ही इंटरनेट पर हैं अब देखना होगा इसे 10 जनवरी को लॉन्च किया जाता है या नहीं.

Advertisement
कथित Redmi X कथित Redmi X

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर का ट्रेंड शुरू हो चुका है. हुआवे और सैमसंग सहित शाओमी भी अब 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन को Redmi X कहा जा सकता है.

चीनी ऑनलाइन रिटेलर JD.com पर इस स्मार्टफोन को देखा जा सकता है. शाओमी 10 जनवरी को Redmi सिरीज को शाओमी के इंडिपेंडेंट ब्रांड के तौर पर पेश कर सकती है है जैसे POCO है. यह ब्रांड मिड रेंज डिवाइस के लिए होगा.

Advertisement

शाओमी के सीईओ ली जुन ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर आने वाले स्मार्टफोन की एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस इमेज में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा देखा जा सकता है और कैमरा लेंस के मिड में डुअल एलईडी फ्लैश है. फोन के दाईं तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर है और इमेज को देख कर ऐसा लगता है कि ये दो कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा.

इस स्मार्टफोन के लीक्ड रेंडर के मुताबिक इसमें 2.5D कर्व्ड बॉडी होगी और इस बार कंपनी इसमें ग्रेडिएंट फिनिश दे सकती है. बॉटम में Redmi by Xiaomi की ब्रांडिंग होगी और कैमरा बंप थोड़ा बड़ा है जहां 48 MP dual AI मेंशन है.

फिलहाल ये साफ नहीं है कि यह स्मार्टफोन ग्लास मेटल का होगा या प्लास्टिक यूज किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी और इसकी बैटरी 4,000mAh की होगी. 10 जनवरी में दो दिन बचे हैं और जल्द ही साफ हो जाएगा कि इस स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी.

Advertisement

शाओमी से जुड़ी दूसरी रिपोर्ट की बात करें तो कंपनी Redmi 7 भी लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में आई रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी 10 जनवरी को कंपनी Redmi ब्रांड लॉन्च करने के साथ ही Redmi 7 भी लॉन्च करेगी. लेकिन अब शायद  कंपनी इसी दिन Redmi X लॉन्च करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement