25 अक्टूबर को बिना बेजल वाले डिस्प्ले के साथ आएगा Mi Note 2

शाओमी एक ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में जिसके फ्रंट में सिर्फ डिस्प्ले होगा. यानी दूसरे स्मार्टफोन की इसके चारों तरफ बेजल नहीं होंगे.

Advertisement
ऐसा होगा Mi Note 2 ऐसा होगा Mi Note 2

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी 25 अक्टूबर को अब तक का सबसे महंगा और बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. लीक के मुताबिक यह एक फैबलेट होगा जिसका नाम Note 2 होगा. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसमें बेजल्स नहीं होंगे.

बेजल्स यानी डिस्प्ले के चारों ओर दिए गए स्पेस. यह रिपोर्ट सच हुई तो एक ऐसा स्मार्टफोन आने वाला है जिसके फ्रंट में सिर्फ डिस्प्ले होगा.

Advertisement

लीक के मुताबिक कथित Xiomi Note 2 में 5.7 इंच की क्वॉड एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगी और इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 821 होगा. इसमे 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी होने की भी खबरे हैं. इसकी बैट्री भी दमदार होगी और इसका पावर 4,100mAh होगा.

हाल ही में लॉन्च हुआ Mi 5S की तरह इसमे भी दो रियर कैमरे दिए जाएंगे. एक कैमरे में 23 मेगापिक्सल का IMX 318 सेंसर होगा जबकि दूसरे में 12 मेगापिक्सल का सेंसर होगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें भी क्वॉल्कॉम का अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा इसके होम बटन में स्नैपड्रैगन सेंस आईडी दिए जाने की खबर है.

इस टेक्नॉलोजी के जरिए कंपनियां फिंगरप्रिंट स्कैनर को स्मार्टफोन को फ्रेम और पैनल में लगा सकती हैं. फिलहाल सिर्फ कुछ खास जगहों पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement