Xiaomi का 192MP कैमरे वाला स्मार्टफोन अगले महीने हो सकता है लॉन्च

इन दिनों स्मार्टफोन कैमरे का मेगापिक्सल तेजी से बढ़ रहा है. खबर है कि अगले महीने मार्केट में 192 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन आ रहा है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi पिछले कुछ समय से 144 मेगापिक्सल कैमरे पर काम कर रही है. लेकिन आने वाले समय में इससे ज्यादा मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक चीनी स्मार्टफोन मेकर संभवतः शाओमी सैमसंग के साथ मिल कर Snapdragon 765G प्रोसेसर वाले एक स्मार्टफोन पर काम कर रही है. इस स्मार्टफोन में सैमसंग का 192 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा.

Advertisement

हालांकि टिपस्टर ने इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये स्मार्टफोन अगले महीने ही लॉन्च किया जा सकता है. आपको बता दें कि शाओमी ने पहले भी सैमसंग के साथ मिल कर 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर बनाया है.

दिलचस्प बात ये है कि 192 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन फ्लैगशिप सीरीज का नहीं होगा, क्योंकि इसमें मिड रेंज प्रोसेसर 765G दिया जाएगा. यानी इसकी कीमत भी ज्यादा होने की उम्मीद नहीं है. इसे कंपनी प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी के अलावा सैमसंग भी 150 मेगापिक्सल सेंसर पर काम कर रही है और इस सेंसर को भी शाओमी अपने नए स्मार्टफोन में यूज कर सकती है. 150 मेगापिक्सल सेंसर के साथ इसी साल शाओमी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.

Advertisement

फिलहाल ये साफ नहीं है कि 192 मेगापिक्सल के सेंसर की क्या खासियत होगी. बताया जा रहा है कि इसमें भी नॉन बाइनिंग (9 इन 1 ) यूज किया जा सकता है और 21 मेगापिक्सल की फोटो प्रोड्यूस करेगा. अभी मार्केट में Xiaomi का 102 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला स्मार्टफोन उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement