Xiaomi के फ्लिप कैमरे वाला स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च

Xiaomi अब फ्लिप कैमरा के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि ये लॉन्च चीन के लिए है और भारत में नहीं है.

Advertisement
Meitu Meitu

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

Xiaomi ने कुछ समय पहले एक चीनी कंपनी Meitu के हार्डवेयर डिविजन का अधिग्रहण किया था. अब इसी ब्रांड के तहत शाओमी एक फ्लिप कैमरे वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. ये शाओमी का पहला फ्लिप कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा. कंपनी दो स्मार्टफोन Mi CC9 और Mi CC9e लॉन्च करने की तैयारी में है. इन स्मार्टफोन्स को चीन में आज लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement

Xiaomi ने इसका टीजर पहले ही जारी कर दिया है. लीक के मुताबिक Xiaomi Mi CC9 में Qualcomm Snapdragon 730 प्रॉसेसर दिया जाएगा. इसके साथ ही इसमें ट्रिपल फ्लिप कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा. एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा, दूसरा टेलीफोटो और एक वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा. यही कैमरे रियर और फ्रंट के लिए होगा.

एक पिंक वेर्जन लीक हुआ है जो Meitu की ब्रांडिंग दी गई है. इस फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए जाने की भी उम्मीद है. हालांकि इसके दूसरे वेरिएंट में फ्लिप कैमरा नहीं दिया जाएगा. कंपनी इस फोन से यंग जेनेरेशन को टार्गेट करने की तैयारी में है.  फिलहाल ये भारत में लॉन्च होगा या नहीं ये साफ नहीं है.

रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा. इसके दूसरे वेरिएंट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया जा सकता है. कीमतों की बात करें तो यह 30000 रुपये के अंदर ही रखा जा सकता है.

भारत में फिलहाल शाओमी Redmi K20 Pro लॉन्च की तैयारी में है ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो रहा है. भारत में ये फ्लिप कैमरे वाला शाओमी का स्मार्टफोन बाद में लॉन्च हो सकता है. क्योंकि कंपनी शायद इसी सेग्मेंट में भारतीय मार्केट में Redmi K20 Pro को रखना चाहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement