WhatsApp में जुड़ा प्राइवेट रिप्लाई फीचर, ये हैं फायदे

वॉट्सऐप यूज करते  हैं तो आपने हाल ही में एक नया फीचर नोटिस किया होगा. वॉट्सऐप चैट रिप्लाई फीचर में स्टीकर्स का ऑप्शन दिया गया है. इसके लिए वॉट्सऐप अपडेट करना होगा. इसके अलावा एक नया फीचर भी जुड़ेगा.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में एक नया फीचर जुड़ा है. हमने आपको इस फीचर के बारे में पहले भी बताया था जो रिपोर्ट्स के आधार पर था. इस फीचर के तहत यूजर्स ग्रुप मैसेज का प्राइवेट रिप्लाई कर सकते हैं.

इस फीचर को रिप्लाई प्राइवेटली कहा जाएगा और इसके तहत वॉट्सऐप ग्रुप के मैसेज का प्राइवेट रिप्लाई कर सकते हैं. अब भी ग्रुप मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं, लेकिन यह ग्रुप में दिखता है. इस नए फीचर से यूजर सीधे उस मैसेज के जरिए सेंडर से बात कर सकते हैं.

Advertisement

यह फीचर हर तरह के वॉट्सऐप ग्रुप पर लागू होगा और पुराने मैसेज का रिप्लाई भी इसके तहत दिए जा सकेंगे. WABetainfo की रिपोर्ट् के मुताबिक ये फीचर वॉट्सऐप के एंड्रॉयड के लिए दिए जाने वाले बीटा वर्जन के लिए दिया गया है और आने वाले समय में इसे नॉर्मल वर्जन में भी दिया जाएगा.

गौरतलब है कि वॉट्सऐप में अब स्टीकर्स की शुरुआत हो रही है और इसका अपडेट पहले ही आ चुका है. अब कंपनी इन स्टीकर्स का दायरा बढ़ा रही है और अब ज्यादा डेवेलपर्स स्टीकर्स तैयार करके इस प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं. स्टीकर्स का यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए है.

यूजर्स चाहें तो थर्ड पार्टी स्टीकर्स भी डाउनलोड कर सकते हैं. वॉट्सऐप अपडेट करने का बाद मैसेज रिप्लाई में स्टीकर फीचर मिलेगा. ऑल स्टीकर्स पैक के पास डाउनलोड बटन दिखेगा. कस्टम स्टीकर्स डाउनलोड करने के लिए गेट मोर स्टीकर्स पर क्लिक करें. इसके अलावा प्ले स्टोर से भी WASticker  ऐप डाउनलोड किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement