WhatsApp का ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स का काम आसान करेगा

इंस्टैंट मैसेजिंग वॉट्सऐप में लगातार नए फीचर्स जुड़ते हैं. कई बार कंपनी कुछ फीचर्स का टेस्टिंग करके उन्हें नहीं लाती है. ऐसे ही कुछ फीचर्स हैं जो कन्फर्म हैं और कुछ टेस्टिंग में हैं.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

वॉट्सऐप में एक नया फीचर जुड़ने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी स्टीकर्स और पिक्चर्स सपोर्ट पर काम कर रही है. इस नए फीचर के तहत नोटिफिकेशन में इनलाइन फोटोज दिखेंगे. फिलहाल नोटिफिकेशन में तस्वीर की जगह कैमरा लोगो दिखता है. इस नए फीचर के बाद यूजर्स नोटिफिकेशन में ही फोटो देख सकेंगे. बताया जा रहा है कि यह सपोर्ट Android Pie के बीटा बिल्ड में दिया जाएगा.

Advertisement

एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के नोटिफिकेशन्स में सिर्फ तस्वीरें ही नहीं, बल्कि यहां स्टीकर्स भी देख सकेंगे. हालांकि ऐसा वीडियो सपोर्ट नहीं दिया जाएगा न ही जिफ इमेज का सपोर्ट मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक यह ग्रुप चैट्स के लिए भी काम करेगा और नोटिफिकेशन की बायीं तरफ दिखेगा.

WhatsApp में ये नए फीचर्स भी आ रहे हैं जिनकी पुष्टि हो चुकी है

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में कुछ नए फीचर्स आने वाले हैं. इनमें से एक डार्क मोड है जिसकी मांग लोग काफी पहले से कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी डार्क मोड पर काम कर रही है जल्द ही इसका अपडेट दिया जाएगा. आपको बता दें कि ट्विटर और यूट्यूब में भी डार्क मोड पहले से दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप नए अपडेट पर काम कर रही है जिसके तहत स्वाइप टू रिप्लाई का फीचर दिया जाएगा. ये फीचर iOS यूजर्स को काफी पहले ही दिया गया था, लेकिन एंड्रॉयड में ऐसा नहीं था. स्वाइप टू रिप्लाई फीचर के तहत यूजर्स राइट स्वाइप करके मैसेज का रिप्लाई दे सकते हैं. गौरतलब है कि डार्क मोड ब्लैक में बैकग्राउंड ब्लैक होता है और टेक्स्ट अलग अलग कलर में दिखते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने मैसेंजर के लिए भी डार्क मोड का ऐलान किया था. हालांकि अब तक यूजर्स को इसमें डार्क मोड नहीं मिला है.

वॉट्सऐप ने गूगल प्ले स्टोर पर हाल ही में बीटा प्रोग्राम के तहत वर्जन 2.18.282 सब्मिट किया है जिसमें स्वाइप टू रिप्लाई फीचर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement