WhatsApp में जुड़ा नया फीचर, ऐसे करें ऐक्टिवेट

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाना होगा. यहां पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा जहां टैप करके न्यू पेमेंट सेलेक्ट करेंगे. यहां दो ऑप्शन दिखेगा- to UPI ID और Scan QR Code.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप लगातार अपने पेमेंट सर्विस में लागातार नए फीचर्स ऐड कर रहा है. व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा ऐप में कंपनी ने नया फीचर दिया है जो पेमेंट को और भी आसान कर देगा.

इस नए फीचर क तहत यूजर्स अपने दोस्तों यानी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स से पैसे रिक्वेस्ट कर सकेंगे. हाल ही में वॉट्सऐप में कंपनी ने QR कोड का फीचर दिया था जिसके तहत इसे स्कैन करके पैसे भेजे जा सकते हैं.

Advertisement

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाना होगा. यहां पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा जहां टैप करके न्यू पेमेंट सेलेक्ट करेंगे. यहां दो ऑप्शन दिखेगा- to UPI ID और Scan QR Code. आप चाहें तो यहां से QR Code सेल्कट करें या फिर UPI को वेरिफाई कर लें. इस स्टेप के बाद दो नए ऑप्शन मिलेंगे – पे मनी और रिक्वेस्ट मनी. इससे पहले सिर्फ पे मनी का ही ऑप्शन दिखता था.

गौरतलब है कि रिक्वेस्ट फीचर 24 घंटे के लिए वैलिड रहेगा और इसके इसे यूज करके पेमेंट नहीं कर सकेंगे. हालांकि यह फीचर फिलहाल कम लोगों को दिख रहा है जो बीटा वर्जन का वॉट्सऐप यूज कर रहे हैं.

आपको बता दें कि वॉट्सऐप का पेमेंट सर्विस वॉट्सऐप पे टेस्टिंग के दौर में है फिलहाल कंपनी इसे स्टेबल करने की तैयारी कर रही है. उम्मीद है कंपनी जल्द ही इसका फाइनल बिल्ड लाएगी.

Advertisement

हाल ही में वॉट्सऐप में नया फीचर जोड़ा गया है जिसके तहत वॉट्सऐप पर डिलीट की गई मीडिया फाइल्स भी फिर से डाउनलोड की जा सकती है.

a

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement