WhatsApp बिजनेस फीचर, जानिए कैसे करेगा यह काम

इस फीचर को एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज फोन पर दिया जा सकता है. इसके लिए बिजनेस यूजर्स यानी जो अपने छोटे या मीडियम बिजनेस का आधिकारिक ग्रुप चला रहे हैं उन्हें स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप के अलावा एक दूसरा ऐप भी इंस्टॉल करना होगा.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाने की तैयारी में है. इसके बारे में कंपनी ने कुछ महीने पहले बताया था कि वो बिजनेस कम्यूनिकेशन के लिए व्हाट्सऐप में कुछ खास फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है. अब कुछ स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं, जिसमें बिजनेस अकाउंट वेरिफाई कराने का प्रावधान शामिल है.

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक छोटे और मीडियम बिजनेस को एक अगल ऐप यूज करते हुए व्हाट्सऐप पर रजिस्टर किया जा सकता है. बिजनेस वेरिफिकेशन के बाद व्हाट्सऐप में बिजनेस नेम के सामने चेक मार्क बनेगा.

Advertisement

                                                              WABetaInfo ने शेयर की है स्क्रीनशॉट

 

अगर आप फेसबुक और ट्विटर यूज करते हैं तो आप वेरिफाइड पेज और अकाउंट के बारे में समझते होंगे. यहां भी ऐसा ही वेरिफाइड बैज मिल सकता है. व्हाट्सऐप के ऐसे अकाउंट जो किसी कंपनी के ऑफिशियल ग्रुप के तौर पर हैं या किसी खास सर्विस के लिए हैं. ऐसी स्थिति में उन अकाउंट को वेरिफाई कराया जा सकेगा.

इस फीचर को एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज फोन पर दिया जा सकता है. इसके लिए बिजनेस यूजर्स यानी जो अपने छोटे या मीडियम बिजनेस का आधिकारिक ग्रुप चला रहे हैं उन्हें स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप के अलावा एक दूसरा ऐप भी इंस्टॉल करना होगा. बिजनेस ग्रुप को ट्रेडिशनल व्हाट्सऐप नहीं, बल्कि दूसरे ऐप के जरिए चलाया जाएगा.

यानी ट्विटर और फेसबुक के बाद अब व्हाट्सऐप पर वेरिफाइड अकाउंट देखेंगे जहां यूजरनेम के सामने ब्लू बैज होगा. हालांकि चैटिंग के दौरान यूजरनेम के सामने वो ब्लू टिक नहीं दिखेगा वो सिर्फ अकाउंट पर क्लिक करने से ही दिखेगा.

Advertisement

फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है और यह साफन हीं है कि यह सभी यूजर्स के लिए कब आएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement