Vodafone-Idea आज वर्चुअल कॉन्फ़्रेंस का दौरान कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. दोपहर 12 बजे वेब टेलीकास्ट के ज़रिए कंपनी आगे के रोडमैप या कंपनी की नई स्ट्रैटिजी के बारे में बात कर सकती है.
ग़ौरतलब है कि इन दिनों वोडाफ़ोन-आईडिया सकंट के दौर में हैं और इस कंपनी को पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का बकाया जमा करना है जिनमें ज़्यादातर AGR की रक़म है.
ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ वोडाफ़ोन आईडिया आज अपने ब्रांड को एक नई आईडेंटिटी दे सकते हैं और इसके तहत मोबाइल प्रीपेड प्लान्स भी रिवैंप किए जा सकते हैं.
एक पोस्टर शेयर किया जा रहा है जिसमें वोडाफ़ोन आईडिया का शॉर्ट फ़ॉर्म VI लिखा है. इसमें कंपनी के प्रीपेड प्लान्स के बारे में लिखा है. हालांकि प्लान्स पहले जैसे ही हैं, लेकिन ब्रांडिंग अलग है. अब तक कंपनी वोडाफ़ोन आईडिया अलग अलग ब्रांड के तहत ही ऑपरेट करती हैं.
वोडाफ़ोन आईडिया की इस मीटिंग को www.vilwebcast.com पर जा कर देख सकते हैं. इसके लिए 11.45 से पहले विज़िट करके रजिस्टर करना होगा. इवेंट की शुरुआत 11.45 बजे से होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक़ अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी Verizon और ई-कॉमर्स कंपनी Amazon वोडाफ़ोन आईडिया में 4 बिलियन डॉलर का निवेश कर सकते हैं. हालांकि कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसा अभी के लिए मुश्किल लगता है. इस बारे में भी इस इवेंट में कंपनी कुछ ऐलान कर सकती है.
ग़ौरतलब है कि रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद से कई टेलीकॉम कंपनियां या तो बंद हो गई हैं और कई पर बंद होने का संकट आ चुका है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि टेलीकॉम मार्केट में जल्द ही डुओपॉली शुरू होने वाली है. यानी कस्टमर्स के पास मोबाइल के प्लान लेने के लिए ज़्यादा ऑप्शन्स नहीं होंगे और ऐसे में जियो और एयरटेल जैसी कंपनियां डेटा और कॉलिंग की क़ीमतें फिर तेज़ी से बढ़ा भी सकती हैं.
aajtak.in