Vodafone के 129 रुपये के रीचार्ज पर अब ज्यादा डेटा मिलेगा

Vodafone के 129 रुपये के प्लान में अब यूजर्स को पहले से ज्यादा डेटा मिलेगा. ये प्लान सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए है और ये हर सर्कल के लिए है.

Advertisement
Credit : Christiaan Colen Credit : Christiaan Colen

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने अपने प्रीपेड प्लान में कुछ बदलाव किए हैं. ये प्लान 129 रुपये है. अब इस कीमत पर कंपनी 2GB डेटा दे रही है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी. आपको बता दें कि इससे पहले इस प्लान के तहत कस्टमर्स को 1.5GB ही डेटा मिलता था.

टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक vodafone  ने ये बदलाव दरअसल Airtel  के प्लान को मैच करने के लिए किया है. Airtel  के 129 रुपये के प्रीपेड प्लान में यही बेनिफिट्स देती है. Airtel  का ये प्लान देश भर में लगभग सभी टेलीकॉम सर्कल में मिलता है. ऐसा ही अब vodafone  का नया 129 रुपये का प्लान भी 22 सर्कल में उपलब्ध होगा.

Advertisement

इससे पहले 129 रुपये का प्लान vodafone  के चुनिंदा सर्कल में ही था, लेकिन अब कंपनी ने इसमें बदलाव किया है. हालांकि इस प्लान में डेटा के अलावा कोई दूसरा बदलाव नहीं किया गया है. वैलिडिटी पहले भी 28 दिन की ही थी और अब भी वैलिडिटी 28 दिन की ही है. Vodafone के 129 रुपये के प्रीपेड प्लान में 2GB डेटा है.

अच्छी बात ये है कि ये डेटा सिर्फ 4G नहीं है, बल्कि 2G या 3G नेटवर्क पर भी यूज कर सकते हैं. इसके साथ ही 300 SMS दिए गए हैं. कॉलिंग भी अनलिमिटेड है और कोई FUP नहीं है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement