डुअल सेल्फी कैमरा के साथ Vivo V19 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo V19 भारत में लॉन्च हो गया है. काफी समय से लॉकडाउन की वजह से कंपनी इसके लॉन्च को टालती रही है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी पर फोकस किया गया है.

Advertisement
Vivo 19 Vivo 19

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने भारत में V19 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में डुअल पंचहोल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट 8GB रैम के 128GB मेमोरी दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है.

कीमत की बात करें तो शुरुआती कीमत 27,990 रुपये है, दूसरे वेरिएंट की 31,990 रुपये है. इस स्मार्टफोन को पियानो ब्लैक और मिस्टीक सिल्वर कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं.

Advertisement

15 मई से इस स्मार्टफोन क Amazon India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Vivo 19 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 712 ऑक्टाकोर चिपसेट दिया गया है.

Vivo V19 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं - प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो सुपर वाइड ऐंगल है. तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जो डेप्थ सेंसिसंग के लिए है और एक कैमरा 2 मेगपिक्सल का मैक्रो कैमरा है.

सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में दो पंचहोल फ्रंट कैमरे दिए गए हैं. पहला कैमरा 32 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है.

कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्टफोन में लो ब्राइटनेस एंटी फ्लिकर टेक्नॉलजी दी गई है जो डार्क में आंखों को न चुभे. इस स्मार्टफोन में Android 10 बेस्ड कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement