Vivo V19 को आज से भारत में सेल में उपलब्ध करा दिया गया है. इसे इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. ग्राहकों इसे Amazon, Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. साथ ही देशभर के पार्टनर ऑफलाइन स्टोर से भी इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है. हालांकि, ध्यान रहे डिलीवरी केवल ऑरेंज और ग्रीन जोन्स में ही की जाएगी.
Vivo V19 की शुरुआती कीमत 27,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट की है. वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपये रखी गई है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दिए जा रहे लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो इसमें वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, 40,000 रुपये तक जियो के बेनिफिट्स और 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन शामिल है. साथ ही HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत कैशबैक भी ऑफर किया जाएगा.
Vodafone Idea ने शुरू की वॉयस बेस्ड रिचार्ज की सुविधा
इसके अलावा वीवो ने ग्राहकों के लिए एयरटेल डबल डेटा ऑफर, फ्री एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, एक महीने के लिए शॉ एकेडमी का फ्री ऐक्सेस, विंक म्यूजिक और एयरटेल सिक्योर लाइट सब्सक्रिप्शन को भी लिस्ट किया है. ये ऑफर्स ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही जगहों पर मिलेंगे. इसके अलावा एक्सक्लूसिव ऑफलाइन ऑफर्स की बात करें तो IDFC बैंक फर्स्ट के ग्राहकों को 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा. साथ ही वोडाफोन आइडिया की तरफ से 1.5GB डेटा भी मिलेगा. इस फोन की बिक्री पियानो ब्लैक और मिस्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन में होगी.
Vivo V19 के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 32MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. V19 की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 33 फ्लैशचार्ज 2.0 का सपोर्ट मौजूद है.
aajtak.in