लॉन्च से पहले लीक हुई Vivo S1 Pro की कीमत, यहां जानें

इस हफ्ते की शुरुआत में ये जानकारी सामने आई थी कि वीवो भारत में जल्द ही S1 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. ये लॉन्चिंग अगले साल मिड-जनवरी में हो सकती है.

Advertisement
Vivo S1 Pro Vivo S1 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

  • वीवो S1 Pro अगले साल भारत में होगा लॉन्च
  • फिलहाल लॉन्च से पहले इसकी कीमत लीक हो गई है

इस हफ्ते की शुरुआत में ये जानकारी सामने आई थी कि वीवो भारत में जल्द ही S1 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. ये लॉन्चिंग अगले साल मिड-जनवरी में हो सकती है. अब Vivo S1 Pro की कीमत भी लीक हो गई है. साथ ही यहां लीक्ड इंफॉर्मेशन में वेरिएंट्स की भी जानकारी मिली है.

Advertisement

91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये स्मार्टफोन 19,990 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं इसकी MRP 20,990 रुपये होगी. ये लीक्ड कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वीवो की ओर से 6GB रैम वेरिएंट की भी लॉन्चिंग की जा सकती है. हालांकि इस वेरिएंट की कीमत अभी सामने नहीं आई है.

चीन में S1 Pro को लॉन्च कर दिया है. इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो चीन में इसे नॉच के साथ 6.39-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले में उतारा गया है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इसे 6.38-इंच फुल-HD+ पंच होल डिस्प्ले के साथ उतारा जाएगा. इस स्मार्टफोन में Adreno 612 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है. साथ ही यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी सिक्योरिटी के लिए मौजूद है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए यहां 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सेकेंडरी सेंसर और 5MP टर्शरी सेंसर दिया गया है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 3,700mAh की है और यहां 22.5W फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement