चाइना मोबाइल की अमेरिका में एंट्री पर बैन, राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला

अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए चाइना मोबाइल के घरेलू बाजार में प्रवेश से संबंधित सात साल के आवेदन को रोक दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने सरकारी स्वामित्व वाले दुनिया के सबसे बड़े सेल फोन कैरियर, चाइना मोबाइल को अमेरिका में कारोबार का लाइसेंस न देने की सिफारिश की है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए चाइना मोबाइल के घरेलू बाजार में प्रवेश से संबंधित सात साल के आवेदन को रोक दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने सरकारी स्वामित्व वाले दुनिया के सबसे बड़े सेल फोन कैरियर, चाइना मोबाइल को अमेरिका में कारोबार का लाइसेंस न देने की सिफारिश की है.

समाचार एजेंसी Efe के मुताबिक, अमेरिकी वाणिज्य विभाग के राष्ट्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रशासन ने संघीय संचार आयोग (एफसीसी) को भेजे एक बयान में अपनी सिफारिशों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों का हवाला भी दिया है. संचार आयोग एक स्वंतत्र एजेंसी है, जो इस पर अंतिम फैसला लेगी.

Advertisement

अमेरिकी वाणिज्य विभाग में सहायक संपर्क एवं सूचना मंत्री, डेविड रेडल ने एक बयान में कहा, 'चाइना मोबाइल के साथ काफी लेन-देन के बाद अमेरिकी कानून प्रवर्तन और राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के लिए बढ़े जोखिमों से संबंधित चिंताओं को दूर नहीं किया जा सका है.'

चाइना मोबाइल ने लाइसेंस के लिए 2011 में एफसीसी के समक्ष आवेदन दाखिल किया था और इसके लगभग 90 करोड़ ग्राहक हैं. NTIA का ये फैसला वाशिंगटन और बीजिंग के बीच बढ़े तनाव के बीच आया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement