भारत में TikTok हुआ ब्लॉक, क्या इसे यूज करना गैरकानूनी?

TikTok को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से ब्लॉक कर दिया गया है. लेकिन जिन लोगों के स्मार्टफोन में ये ऐप पहले से है वो यूज कर पा रहे हैं. इसलिए असल मायने में इसे बैन नहीं कहा जा सकता है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

भारत में टिक टॉक ऐप काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है. पहले Musicly के नाम से मशहूर ये ऐप भारत के छोटे बड़े शहरों में खूब चला. बॉलीवुड स्टार से लेकर कई मशहूर लोगों ने भी इसे यूज किया. अब ये ऐप स्टोर प्ले स्टोर से बैन हो चुका है, लेकिन क्या इसे यूज करना गैरकानूनी है?

चूंकि अब भी लोग इसे यूज कर रहे हैं और स्मार्टफोन में ये काम कर रहा है तो इसे यूज करना गैरकानूनी नहीं है. अगर फोन में ये चलना बंद हो जाए और भारत सरकरा इस ऐप को लेकर बैन की आदेश जारी करे और इस ऐप को ही अवैध मान ले ऐसी स्थिति में इसे अवैध ऐप कहा जाएगा और इसे यूज करने पर पेनाल्टी लग सकती है. लेकिन अब तक ऐसा नहीं है.

Advertisement

कुछ लोगों का मानना है कि  TikTok पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देता है. मद्रास हाई कोर्ट ने TikTok को बैन करने का आदेश दिया और केंद्र सरकार से कहा कि इस ऐप के डाइनलोड पर पाबंदी लगा दी जाए.

गूगल और ऐपल ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन TikTok को एंड्रॉयड प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा लिया गया है.

क्या ऐप स्टोर और प्ले स्टोर से TikTok हटाने से ये बैन हो जाएगा?

नहीं. ऐप स्टोर से हटाना और ऐप को बैन करना दो अलग चीजें हैं. जिन स्मार्टफोन यूजर्स के फोन में ये ऐप है वो अब भी इसे अच्छे से यूज कर पा रहे हैं. चाहे वो एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो या फिर आईफोन. हां, ये जरूर है कि अब लोग इसे डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, इसलिए यूजर्स की संख्या नहीं बढ़ सकेगी.   

गूगल और ऐपल की बढ़ेगी जिम्मेदारी?

Advertisement

अगर भारत सरकार गूगल और ऐपल से कहती है कि इस ऐप को ही अवैध कर दिया जाए, ताकि कोई यूज न कर पाए तो शायजद ऐपल और गूगल को मुश्किल हो सकती है. लेकिन इसके लिए सरकार को सीधे टिक टॉक से बात करनी होगी, क्योंकि ऐप को पूरी तरह से लोगो के स्मार्टफोन में चलने से बंद करने का अधिकार उस ऐप कंपनी के पास है. अब तक ऐसी कोई खबर नहीं है.

फिलहाल टिक टॉक की तरफ से भी कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. उम्मीद है जल्द ही टिक टॉक की तरफ से बयान जारी किया जाएगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement