Galaxy Note 7 की तरह दिखने वाले इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB मेमोरी

4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज और MediaTek Helio X20 प्रोेसेसर से लैस इस ग्लास मेटल स्मार्टफोन को देखकर आप कहेंगे ये तो Galaxy Note 7 है. लेकिन यह चीनी कंपनी Eliphone का स्मार्टफोन है जो Galaxy S7 और Note 7 जैसा लगता है.

Advertisement
Eliphone S7 Eliphone S7

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग के फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 7 का हश्र तो पता ही है. बैटरी में आग लगने की वजह से बंद हो चुका है. लेकिन चीन की स्मार्टफोन कंपनी Eliphone ने ऐसा ही एक स्मार्टफोन लाई है, जो देखने में कमोबेश Galaxy Note 7 जैसा ही लगता है. इसका नाम भी S7 दिया गया है. इसके अलावा एक दूसरा स्मार्टफोन भी है जो Galaxy S7 जैसा लगता है और इसका नाम S7 Mini है.

Advertisement

मेटल फ्रेम का बने इस स्मार्टफोन में भी ग्लास पैनल दिया गया है जैसे Galaxy S7 में है. कर्व्ड डिस्प्ले और ग्लास मेटल फिनिश की वजह से देखने में शायद आप चकमा खा जाएं. हालांकि भले ही ये स्मार्टफोन Galaxy S7 और Note 7 की तरह दिखते हों, लेकिन जाहिर है स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के मामले में वैसे Galaxy S7 के स्टैडर्ड के तो नहीं ही होंगे.

4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला वैरिएंट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 239 डॉलर यानी लगभग 16 हजार रुपये में प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. हालांकि इसकी शिपिंग 7 दिसंबर से शुरू होगी.

नजर डालते हैं इनके स्पेसिफिकेशन्स पर.
इसमें मीडियाटेक का 10 कोर वाला फ्लैगशिप Helio X20 प्रोसेसर लगा है और ARM Mali T880 GPU है. इसके तीन वैरिएंट्स हैं, पहले में 2GB रैम और 16GB मेमोरी है, दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी जबकि 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

Advertisement

 

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है और इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम स्लॉट, मेमोरी कार्ड स्लॉट, एनएफसी और वाईफाई जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

 

 

स्पेसिफिकेशन को देखें तो ऐसा नहीं लगता कि ये किसी कॉपी स्मार्टफोन के हैं. क्योंकि ऐसे स्पेसिफिकेशन दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन में भी होते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि यह पॉपुलर होता है या नहीं. अगर पॉपुलर हुआ तो जाहिर है दूसरी कंपनियों के लिए चैलेंजिंग होगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement