SONY ने भारत में लॉन्च किया सबसे तेज SD Card, ये हैं कीमतें और फीचर्स

आमतौर पर साधारण SD कार्ड्स उतने तेज नहीं होते और कई बार ज्यादा साइज वाले डेटा ट्रांस्फर करने में काफी वक्त लग जाता है. लेकिन इस एसडी कार्ड में वीडियोग्राफार्स और डीएसएलआर कैमरा यूजर्स के लिए खास तौर पर ऑप्टिमाइज किया गया है.

Advertisement
SONY World Fastest SD Card SONY World Fastest SD Card

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

जापान की टेक्नॉलोजी कंपनी ने हाल ही में दुनिया की सबसे तेज मेमोरी कार्ड लॉन्च करने का दावा किया था. अब इस SD Card को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी राइटिंग स्पीड 299Mbps की है जो दूसरों के मुकाबले काफी तेज है.

यह भारत में 32GB, 64GB और 128GB की स्टोरेज कैपेसिटी में उपलब्ध है. इनकी कीमत क्रमशः 6,700 रुपये, 11,000 रुपये और 19,000 रुपये है. इन एसडी कार्ड्स के साथ यूजर्स को पांच साल की वॉरंटी मिलेगी और इसकी बिक्री 3 अप्रैल से शुरू होगी.

Advertisement

गौरतलब है कि यह SF-G सीरीज का एसडी कार्ड है. राइट स्पीड के अलावा इसकी रीडिंग स्पीड भी काफी तेज है और अधिकतम 300Mbps की स्पीड से डेटा रीड करने की क्षमता रखती है.

आमतौर पर साधारण SD कार्ड्स उतने तेज नहीं होते और कई बार ज्यादा साइज वाले डेटा ट्रांस्फर करने में काफी वक्त लग जाता है. लेकिन इस एसडी कार्ड में वीडियोग्राफार्स और डीएसएलआर कैमरा यूजर्स के लिए खास तौर पर ऑप्टिमाइज किया गया है. कंपनी के ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक इसे प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.

कंपनी ने कहा है, ‘इसकी क्विक राइट स्पीड डिजिटल इमेजिंग डिवाइस के परफॉर्मेंस को सपोर्ट करती है . इसके अलावा UHS-|| हाई रिजोलुशन इमेज को भी यह मेमोरी कार्ड सपोर्ट करती है यानी इनके प्रोसेसिंग जल्दी होगी.

इस मेमोरी कार्ड को कंपनी ने शॉक प्रूफ, टेंप्रेचर प्रूफ, वॉटर प्रूफ और एक्स रे प्रूफ बनाया है. इसके अलावा इस मेमोरी कार्ड के साथ सोनी के कुछ सॉफ्टवेयर भी दिए जाते हैं जिनके जरिए फोटोज और वीडियोज डिलीट होने पर रिकॉवर किए जा सते हैं.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement