सैमसंग यूजर्स की शिकायत, प्राइवेट फोटो अपने आप हो रही फॉरवर्ड

यूजर ने कहा कि उसके फोटो गैलरी की तमाम फोटोज टेक्स्ट मैसेज के तौर पर उसकी गर्लफ्रेंड को भेज दी गईं, लेकिन मैसेजिंग ऐप में इसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

सैमसंग के कुछ स्मार्टफोन में एक बग पाया गया है जो यूजर्स की प्राइवेट फोटोज बिना उनकी जानकारी के किसी भी कॉन्टैक्ट्स को भेज रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजर्स इसकी शिकायत भी कर रहे हैं. फिलहाल Samsung Galaxy Note 8 और Galaxy S9 इससे प्रभावित बताए जा रहे हैं.

रेडिट पर एक यूजर ने कहा कि उसके फोटो गैलरी की तमाम फोटोज टेक्स्ट मैसेज के तौर पर उसकी गर्लफ्रेंड को भेज दी गईं, लेकिन मैसेजिंग ऐप में इसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. यूजर्स ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह दिक्कत सैमसंग के डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप में है जो फोन में इनबिल्ट होता है.

Advertisement

सैमसंग कम्यूनिटी फोरम पर भी कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की है. एक शख्स यहां कहा है कि एक अपडेट के बाद मैसेजिंग ऐप काफी बगी यानी रुक-रुक कर चलने वाला हो गया. इस नए अपडेट को ट्रेडिशन मैसेज का अनुभव बदलने के लिए जारी किया गया है.

दी इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ यूजर्स ने यह भी शिकायत की है की उनकी एक तस्वीर या पूरी गैलरी एसएमएस के जरिए किसी रैंडम कॉन्टैक्ट्स को सेंड कर दी गईं हैं. सैमसंग इस समस्या से अवगत है और कहा गया है कि कंपनी इसकी जांज कर रही है.

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी कंपनी सैमसंग ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. इसमें कहा गया है, ‘कंपनी पिछले कुछ दिनों से इस मामले की पड़ताल कर रही है और अभी तक इस मामले में कोई हार्डवेयर या सॉफ्टवेटर इश्यू नहीं मिल पाया है.’

Advertisement

हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि टेक्निकल टीम अभी भी इस मामले की जांच कर रही हैं और जिन कस्टमर्स के साथ ऐसा हुआ है उनसे सीधे संपर्क किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement