सैमसंग ने किया Galaxy A 2017 सीरीज के फोन का ऐलान

सैंमसंग ने Galaxy A 2017 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने का ऐलान किया है. शुरुआत में यह फोन जनवरी में ही रूस में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इसके बाद इसे दूसरे मार्केट में लाया जाएगा.

Advertisement
जनवरी में ही रूस में बिक्री के लिए होगा उपलब्ध जनवरी में ही रूस में बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

सैंमसंग ने Galaxy A 2017 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने का ऐलान किया है. शुरुआत में यह फोन जनवरी में ही रूस में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इसके बाद इसे दूसरे मार्केट में लाया जाएगा. ए-2017 सीरीज में Galaxy A3, Galaxy A5, Galaxy A7 मुख्य हैं. फिलहाल इनकी कीमत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

नए सैमसंग Galaxy A (2017) सीरीज के फोन में लो-लाइट में अच्छी फोटो खींचने के लिए खास कैमरा है. सारे फोन में डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट फीचर भी है. तीनों फोन दो सीम वाले होंगे और एंड्रॉयड 6.0.1 (मार्शमैलो) पर काम करेंगे. सभी फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 Gb तक बढ़ाया जा सकता है. फोन ब्लैक स्काई, गोल्ड सैंड और पीच क्लाउड कलर वैरियंट में मौजूद होंगे.

Advertisement

Galaxy A3 (2017)
इसमें 4.7 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले है. फोन में 1.6 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 GB रैम दिया गया है. इनबिल्ट मेमोरी 16 जीबी है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इसमें LED फ्लैश और f/1.9 का अपर्चर है. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. जबकि बैटरी 2350 mah की है.

Galaxy A5 (2017)
इस फोन में 5.2 इंच का फुल एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले है. फोन में 1.9Ghz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 GB का रैम दिया गया है. इस फोन का कैमरा खास है, क्योंकि इसका रियर और फ्रंट दोनों ही कैमरा 16 मेगापिक्सल और f/1.9 अपर्चर वाला है. इसमें 32 Gb का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. क्नेक्टिविटी के लिए 4G LTE, wi-fi 802.11ac, ब्लुटूथ v4.2 मौजूद है. 3000 mah की दमदार बैटरी भी है.

Advertisement

Galaxy A7 (2017)
अंत में बात करते हैं इस फोन की. इसमें 5.7 इंच का फुल एचडी सुपर अमोल्ड डिस्प्ले है. 1.9 Ghz ऑक्टा कोर प्रोसेसर वाले इस फोन में 3 Gb का रैम दिया गया है और इसमें भी 16 मेगापिक्सल का f/1.9 अपर्चर वाला फ्रंट और रियर कैमरा है. इसकी बैटरी 3600 mah की है. फोन में 32Gb का इंटरनल स्टोरेज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement