Galaxy Note7 एक नया वैरिएंट होगा लॉन्च, भारत में नहीं मिलेगा ब्लू वैरिएंट

सैमसंग अपने फ्लैगशिप  फैबलेट Galaxy Note7 का एक नया वैरिएंट लॉन्च करेगा, इसके साथ ही भारत में एक खास वैरिएंट नहीम मिलेगा.

Advertisement
Galaxy Note 7 Galaxy Note 7

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

सैमसंग ने भारत में अपना फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note7 लॉन्च कर दिया है. लॉन्च से पहले रिपोर्ट्स आ रहीं थी कि इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी होगी. लेकिन कंपनी इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी ही दिया है. हैरानी की बात यह है कि पिछला नोट यानी Galaxy Note5 में भी 4GB रैम ही था.

एक हैरान कर देने वाली खबर और आपको बता दें . सैमसंग Galaxy Note7 का एक और वैरिएंट लाने की तैयारी में है जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी होगी. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे ग्लोबली नहीं बल्कि सिर्फ चीन में लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

भारत में जो लोग Galaxy Note7 लेने की तैयारी में हैं उनके लिए एक निराश कर देने वाली खबर भी है. इस फैबलेट का सबसे बेहतर कलर वैरिएंट यानी ब्लू भारत में लॉन्च नहीं हुआ है. दूसरे देशों में इसे लॉन्च किया गया है और काफी पसंद भी किया जा रहा है.

सैमसंग मोबाइल चीफ डीजे को ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी Galaxy Note7 के दूसरे वैरिएंट को चीन में पेश करने के लिए तैयार है. पिछले तीन साल से चीन में इसके स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही थी. माना जा रहा है कि यह वैरिएं बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पेश किया जा रहा है.

ज्यादा रैम और इंटरनेल स्टोरेज वाले इस वैरिएंट की कीमत भी काफी ज्यादा होगी. अमेरिकी में Galaxy Note7 की कीमत $800 है जबकि नए वैरिएंट की कीमत $900 होने की उम्मीद की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement