स्लाइडर कैमरे के साथ कल आ सकता है Samsung Galaxy A90

Samsung Galaxy A90 या Galaxy A80 या फिर दोनों ही स्मार्टफोन? 10 अप्रैल को सैमसंग नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है जिसमें स्लाइडर कैमरा दिया जा सकता है.

Advertisement
Credit: Waqar Khan Credit: Waqar Khan

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग लगातार एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. हाल ही में कंपनी ने अपने फ्लैगशिप Galaxy S10 सिरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इसके अलावा हाल ही में मिड रेंज स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए गए हैं.

अब कंपनी तैयारी कर रही है Galaxy A90 लॉन्च की. 10 अप्रैल को कंपनी Galaxy A90 के साथ Galaxy A80 भी लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A90 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 7150 प्रॉसेसर दिया जाएगा.

Advertisement

Galaxy A90 का लीक डिजाइन इंटरनेट पर कुछ दिनों से चल रहा है और इस स्मार्टफोन रियर पैनल सैमसंग के दूसरे ट्रेडिशनल स्मार्टफोन्स के मुकाबले अलग लगता है. इस स्मार्टफोन में टाइम ऑफ फ्लाइट कैमरा जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबित इस स्मार्टफोन में रोटेटिंग रियर कैमरा दिया जा सकता है जो देखने में स्लाइडर जैसा लगता है. इस स्मार्टफोन में भी 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है और एक टाइम ऑफ फ्लाइट कैमरा होगा. रोटरी कैमरा का काम क्या होगा ये फिलहाल साफ नहीं है.

इस स्मार्टफोन में कंपनी Infinity डिस्प्ले दी जा सकती है और इसमें पंचहोल सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद नहीं है. रियर पैनल पर तीन कैमरे दिए जा सकते हैं. इनमें से एक 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा टाइम ऑफ फ्लाइट कैमरा होगा. हालांकि इसमें डेप्थ सेंसिंग कैमरा होने की भी उम्मीद है. जाहिर है इसमें स्लाइडर रियर कैमरा है तो सेल्फी कैमरा होने का कोई मतलब नहीं बनता, क्योंकि रियर कैमरा ही सेल्पी कैमरा का भी काम करेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A90 में 3,700 mAh की बैटरी होगी और इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है. कीमत की बात करें तो जाहिर है ये कंपनी का फ्लैगशिप नहीं है और A सिरीज मिड रेंज के लिए जाना जाता है. ये फोन भारत में कब आएंगे फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement