सैमंसग अगले साल ला सकता है फोल्डेबल स्मार्टफोन

अगले साल  बाजार में स्क्रीन मुड़ने वाला स्मार्टफोन बाजार में हो तो हैरानी की बात नहीं होगी, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग अगले साल फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है.

Advertisement
फोल्डेबल स्मार्टफोन कॉन्सेप्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन कॉन्सेप्ट

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

कुछ सालों से लगातार यह रिपोर्ट्स आ रही हैं कि सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन डेवलप कर रहा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सैमंसग को नजदीक से फौलो करने वाले सूत्रों ने बताया है कि अगले साल बार्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान फोल्ड होने वाले टच स्क्रीन स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके लिए तकनीक डेवलपमेंट का काम अपने आखिरी दौर में है और इसे प्रोजेक्ट वैली के तहत बनाया जा रहा है.

Advertisement

जैसे इसके कॉन्सेप्ट फोटो में देखा जा सकता है कि इसकी स्क्रीन मुड़ रही है और इसके दूसरी तरफ भी डिस्प्ले लगाया गया है. खुलने पर यह टैबलेट जैसा लगता है बंद होकर यह 5 इंच का स्मार्टफोन बन जाता है. हालांकि रिपोर्ट में इसे 'फोल्डेबल' के बदले 'रॉलेबल' कहा गया है.

सूत्रों के मुताबिक इस स्मार्टफोन को Galaxy S फ्लैगशिप सीरीज से अलग रखा जाएगा. यानी इसके लिए कंपनी एक नया सीरीज भी लेकर आ सकती है, कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह यह Galaxy सीरीज का ही होगा.

पिछले दिनों हमने आपको एक रिपोर्ट के बारे में बताया था जिसके मुताबिक कंपनी फोल्डेबल OLED स्क्रीन बना रही है. कुल मिलाकर जैसे सैमसंग ने कर्व्ड डिस्प्ले ला कर लोगों को चौंकाया था वैसे ही अब फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ कंपनी लोगों को हैरान करने की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement