साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. पहला Galaxy J7 Prime है जिसकी कीमत 18,700 रुपये है और दूसरा Galaxy J5 Prime है जो 14,790 रुपये का है. J7 Prime की बिक्री शुरू हो गई है जबकि J5 Prime बिक्री इस महीने के आखिर से शुरू होगी.
सैमसंग के मुताबिक इन दोनों स्मार्टफोन में दो खास फीचर्स दिए गए हैं . पहला S Power Planning और दूसरा S Secure है. पावर प्लानिंग एक बैट्री सेविंग फीचर है जिसके जरिए कॉल और मैसेज के लिए बैट्री रिजर्व की जा सकती है. इसके अलावा कम बैट्री होने पर कॉल फॉर्वर्ड के फीचर भी हैं.
एस सिक्योर फीचर के तहत यूजर्स अपने स्मार्टफोन के ऐप्स को लॉक और हाइड कर सकते हैं साथ ही सिक्योर वाईफाई भी बना सकते हैं. इसके अलावा इमेज और ऐप्स के फोल्डर को इससे सिक्योर किया जा सकता है.
गौरतलब है कि Galaxy J7 Prime पिछले J7 Prime का अपग्रेडेड वर्जन है. हाल ही में वियतनाम में लॉन्च हो चुका है, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन हमने आपको पहले ही बता दिए हैं.
5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस समार्टफोन में 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है. इसमें 1.6GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें f/1.9 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह 4G LTE वाला स्मार्टफोन है और इसमें वाईफाई, ओटीजी सपोर्ट और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैट्री 3,300mAh की है.
मुन्ज़िर अहमद