Samsung ने लॉन्च किया मुड़ने वाली स्क्रीन के साथ Galaxy Fold

Samsung Galaxy Fold लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में मुड़ने वाली डिस्प्ले दी गई है.

Advertisement
Galaxy Fold Galaxy Fold

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में आयोजित UNPACKED  2019 इवेंट के दौरान सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं.   

सबसे पहले कंपनी ने मुड़ने वाली स्क्रीन के साथ Galaxy Fold पेश किया है. लॉन्च इवेंट की शुरुआत Galaxy Fold के साथ हुई. इसकी चर्चा काफी लंबे समय से चल रही है. इसके साथ ही इवेंट में काफी तालियां भी बजीं.   

Advertisement

1980 डॉलर इसकी कीमत है. भारत में इसकी कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार रुपये होगी. इसकी बिक्री अप्रैल से शुरू होगी. यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है.

Galaxy Fold को बंद करके इसकी डिस्प्ले 4.6 इंच की है, इसे ओपन करने से ये 7.3 इंच की बन जाती है, यानी ये स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों तरह से ही काम करेगा. कंपनी के कहा है कि इसमें हिंज लगाया गया है और इससे कितनी बार भी ओपन कर लें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. ये हिंज आपको नहीं दिखती.

Galaxy Fold के चार कलर वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं. इसके हिंज के कलर्स को आप कस्टमाइज कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक यह ल्गजरी डिवाइस है.

इसमें Infinity Flex डिस्प्ले दिया गया है और बेहतर साउंड क्वॉलिटी के लिए AKG ऑडियो दिया गया है. इस स्मार्टफोन में एक साथ दो नहीं बल्कि तीन ऐप एक साथ मल्टी टास्किंग कर सकते हैं. यानी एक बार में तीनों ऐप यूज कर सकेंगे. यूट्यूब वीडियो, मैसेज और मैप्स एक साथ ही यूज कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में लगाए गए दोनों डिस्प्ले एक साथ काम करते हैं.

Advertisement

इसके साथ कंपनी ने गूगल और दूसरे डेवेलपर्स के साथ मिल कर खास ऐप कस्टमाइजेशन दिया है ताकि इन ऐप्स को आासानी से यूज किया जा सके.

इस स्मार्टफोन में 7nm का प्रोसेसर है और इसमें 12GB रैम दिया गया है. शाओमी ने एक दिन पहले ही 12GB रैम वाला स्मार्टफोन दिया है. Galaxy Fold में दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले दुगने स्पीड के साथ डेटा रीड कर पाएंगे.

इस स्मार्टफोन में दो बैटरी लगी और इसे एक साथ कनेक्ट किया गया है जिससे बैटरी बैकअप भी अच्छी मिलेगी.

Galaxy Fold के कैमरे की बात करें तो इसमें टोटल 6 कैमरे दिए गए हैं. हर एंगल से इस फोन के जरिए फोटॉग्रफी कर सकेंगे. कंपनी ने एक डेमो वीडियो दिखाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement