Galaxy A9 Pro (2016): 6 इंच की एचडी स्क्रीन और 5,000mAh बैट्री वाल फोन

सैमसंग बेहतरीन ग्लास मेटल डिजाइन वाला Galaxy A9 Pro (2016) भारत में लॉन्च किया है. इसकी खासियत इसमें दी गई दमदार बैट्री है.

Advertisement
Galaxy A9 Pro (2016) Galaxy A9 Pro (2016)

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग ने भारत में Galaxy A9 Pro (2016) लॉन्च किया है. यह Galaxy A9 और A9 Pro का अगला वर्जन है. इसमें 4G LTE सहित ग्लास मेटल डिजाइन और सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया ह जो ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन से लैस है. इसकी बैट्री 5,000mAh की है जो काफी दमदार मानी जा रही है . इसकी कीमत 32,490 रुपये है और 26 सितंबर से गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा.

Advertisement

इसमें 6 इंच की डिस्प्ले फुल एचडी डिस्प्ले के साथ क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है.

इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बना TouchWiz UI दिया गया है. इसके अलावा इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसमें दी गई बैट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement