सैमसंग इंडिया द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy J8 और J6 स्मार्टफोन की 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स भारत में बेची जा चुकी हैं. कंपनी ने सोमवार को कहा कि यह रोजाना करीब 50 हजार ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. Galaxy J6 22 मई को लॉन्च किया गया था, जबकि J8 1 जुलाई को भारत में पेश किया गया था.
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आसिम वारसी ने कहा, 'हम Galaxy J8 औ J6 स्मार्टफोन की बड़ी सफलता से खुश हैं. हमारा सिद्धांत है कि हम जमीन से जुड़े रहें और हमारे उत्पादों पर उपभोक्ताओं से मिली प्रतिक्रिया को जुटाएं.'
Galaxy J8 18,990 रुपये और Galaxy J6 (64GB और 32GB एडिशन) क्रमश: 15,990 और 13,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं.
Galaxy J6 और Galaxy J8 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला गैलेक्सी जे6 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 18.5:9 रेश्यो के साथ 5.6-इंच HD+ सुपर AMOLED 'इनफिनिटी डिस्प्ले' दिया गया है. इसमें 3GB या 4GB रैम के साथ Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB या 64GB ऑप्शन में दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो J6 के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. दोनों ही तरफ LED फ्लैश भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिअ इसमें 4G VoLTE , Wi-Fi,ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और एक 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है.
अब Galaxy J8 की बात करें तो इसमें भी डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट दिया गया है और ये एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलता है. इसमें 18.5:9 रेश्यो के साथ 6-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED 'इनफिनिटी डिस्प्ले' दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. यहां भी दोनों तरफ LED फ्लैश मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, एक माइक्रो-USB पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.
Galaxy J6 और J8 स्मार्टफोन्स में फेशियल रिकॉग्निशन फीचर भी दिया गया है. साथ ही इनमें सेल्फी लेते वक्त फ्लैश एक्सपोजर को सेट भी कर सकते हैं. इन स्मार्टफोन्स में एक चैट ओवर वीडियो फीचर भी मौजूद है, जिससे यूजर्स वीडियो देखते हुए भी व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप पर चैट कर सकते हैं.
साकेत सिंह बघेल