कोरोना से लड़ने के लिए सैमसंग इंडिया ने दिए 20 करोड़, पीएम मोदी ने की तारीफ

सैमसंग इंडिया ने कहा है कि Covid-19 से लड़ने के लिए कंपनी पीएम केयर में 15 करोड़ रुपये का सहयोग कर रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

सैमसंग इंडिया ने Covid-19 से लड़ने के लिए 20 करोड़ रुपये डोनेट करने का ऐलान किया है. सैमसंग ने कहा है कि Covid-19 के खिलाफ लड़ाई को सपोर्ट करने के लिए कंपनी केंद्र और राज्य सरकार के लिए 20 करोड़ रुपये का योगदान देगी.

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा है, 'बड़ी कंपनियां Covid-19 से लड़ने के लिए आगे आ रही हैं. सैमसंग इंडिया की तरफ से अच्छा जेस्चर'

Advertisement

सैमसंग के मुताबिक सैमसंग इंडिया की टीम कंपनी पिछले कुछ हफ्तों से Covid-19 से लड़ने के लिए सरकार, लोकल अथॉरिटी और हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के साथ मिल कर काम कर रही है.

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि नोएडा में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और कम्यूनिटी के सपोर्ट में कदम उठाए गए हैं. सैमसंग के मुताबिक हॉस्पिटल्स में मेडिकल इक्विप्मेंट्स और प्रिवेंटिव ड्राइव कंपनी की तरफ से आयोजित किया गया है.

20 करोड़ रुपये में से 15 करोड़ रुपये पीएम केअर्स में दिया गया है, जबकि 5 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु सरकार को दिए गए हैं. गौरतलब है कि सैमसंग का सबसे बड़ा मोबाइल प्लांट नोएडा में ही है और कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से अभी प्रोडक्शन बंद है.

सैमसंग ने कहा है कि अब तक कंपनी ने हॉस्पिटल्स के लिए हजारों पर्सनल प्रिवेंटिव इक्विपमेंट यानी PPE Kit और मास्क उपलब्ध कराए हैं. इसके अलावा कंपनी इंफ्रारेड थर्मामीटर्स और पब्लिक अड्रेस सिस्टम लोकल अथॉरिटीज को प्रदान करने का काम कर रही है.

Advertisement

सैमसंग ने कहा है कि मेडिकल फैसिलिटी को बेहतर करने के लिए एयर क्वॉलिटी का बेहतर होना जरूरी है, इसलिए Air Purifier भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

सैमसंग के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों में सैमसंग ने डिजिटल एक्स-रे और डिजिटल अल्ट्रासाउंड मशीन्स की डिलिवरी तेज कर दी है. कंपनी ने कहा है कि ये सैमसंग स्मार्ट हेल्थकेयर सिटिजनशिप प्रोग्राम के तहत किया जाता है. इस प्रोग्राम के तहत टेक्निशिन्स को ट्रेनिंग भी दी जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement