सैमसंग की मुश्किलें बढ़ीं, Note 7 बंद होने के बाद अब Galaxy S7 Edge भी फटा

जारी की गई फोटो में Galaxy S7 Edge पूरी तरह से जला हुआ है और जाहिर है इसे रीपेयर करना नामुमकिन ही है.

Advertisement
Galaxy S7 Edge Galaxy S7 Edge

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

Galaxy Note 7 फटने के बाद से सैमसंग की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. Note 7 को तो कंपनी ने बंद कर दिया, लेकिन अब खबर आ रही है कि Galaxy S7 Edge चार्जिंग के दौरान फट गया. बताया जा रहा है कि इसे रात भर के लिए यूजर ने चार्जिंग पर लगा कर छोड़ दिया था.

Advertisement

फोन अरीना की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले उस यूजर ने Galaxy Note 7 खरीदा था, लेकिन फटने की रिपोर्ट के बाद उसे रिप्लेस करा दिया. इतना ही नहीं उसने अपना Note 7 दूसरी बार भी रिप्लेस कराया और आखिरकार उसने Note 7 के बदले Galaxy S7 Edeg लेने का फैसला किया. लेकिन फटे हुए कथित Galaxy S7 Edge को देखकर लगता है कि यूजर अपने फैसले से खुश तो नहीं होगा.

जारी की गई फोटो में Galaxy S7 Edge पूरी तरह से जला हुआ है और जाहिर है इसे रीपेयर करना नामुमकिन ही है. हालांकि इससे पहले भी ब्रिटेन के एक रेस्ट्रों में एक महिला के हाथ में Galaxy S7 फट गया था जो सीसीटीवी के जरिए रिकॉर्ड भी हो गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक यूजर ने इस घटना पर कंपनी से शिकायत की है. फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

Advertisement

गौरतलब है कि बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने Galaxy Note 7 की चार्जिंग समस्या को लेकर कंपनी से शिकायत की थी. पहले तो सैमसंग ने उन्हें नया Note 7 दिया, लेकिन जब यह बंद हो गया तो उन्हें कंपनी ने Galaxy S7 दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement