Samsung Galaxy S20, S20+ की भारत में आज से सेल, जानें कीमत-ऑफर्स

Samsung Galaxy S20 और S20 Plus को शुक्रवार से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 66,999 रुपये है.

Advertisement
Samsung Galaxy S20 Ultra Samsung Galaxy S20 Ultra

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

Samsung Galaxy S20 और S20+ को करीब एक महीने लॉन्च किया गया था और लॉन्च के तुरंत बाद ही इसे भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया था. अब आज यानी 6 मार्च से Galaxy S20 और Galaxy S20+ को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सैमसंग द्वारा Galaxy S20 और Galaxy S20+ पर कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिसमें नो-कॉस्ट EMI प्लान्स, एक्सचेंज डिस्काउंट और जियो ग्राहकों के लिए डबल डेटा बेनिफिट्स शामिल हैं.

Advertisement

Galaxy S20 की कीमत 66,999 रुपये है. ये कीमत सिंगल 128GB वेरिएंट की है. ये चार कलर ऑप्शन में आता है. ये ऑप्शन्स- क्लाउड ब्लू, क्लाउड पिंक, कॉस्मिक ब्लैक और कॉस्मिक ग्रे है. Galaxy S20+ की बात करें तो इसकी कीमत 73,999 रुपये है और स्टैंडर्ड मॉडल वाले कलर ऑप्शन में ही उपलब्ध है. साथ ही आज Galaxy S20 Ultra को भी सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है.

जिन ग्राहकों ने Galaxy S20 या Galaxy S20+ की प्री-बुकिंग की थी, उन्हें डिवाइस आज यानी 6 मार्च को ही डिलीवर हो जाएगा. Galaxy S20 Ultra की बात करें तो ये इसे ग्राहक सैमसंग इंडिया वेबसाइट से 92,999 रुपये में खरीद पाएंगे. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन सिंगल कॉस्मिक ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसकी डिलीवरी 24 मार्च से शुरू होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: होली धमाका: BSNL अपने इस प्रीपेड प्लान में दे रहा है रोज 5GB डेटा

सैमसंग इंडिया ऑफिशियल वेबसाइट पर Galaxy S20 और Galaxy S20+ के साथ नो-कॉस्ट EMI और 5,000 रुपये तक एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी तरह सैमसंग द्वारा 1,999 रुपये में सैमसंग केयर प्लस का भी फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा. इसके तहत ग्राहकों को एक्सीडेंटल डैमेज और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन का ऑफर मिलेगा.

इसके अलावा जो ग्राहक Galaxy S20 या Galaxy S20+ भारत में खरीदेंगे उन्हें Galaxy Buds+ TWS महज 1,999 रुपये में मिलेगा. वहीं जियो ग्राहकों को 4,999 रुपये वाले एनुअल प्लान में डेटा बेनिफिट और एडिशनल 1-ईयर अनलिमिटेड अनलिमिटेड सर्विस मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement