25 फरवरी को लॉन्च होगा Galaxy M31, स्पेसिफिकेशन्स लीक

Galaxy M31 में 6,000mAh की बैटरी और Infinity U डिस्प्ले दी जाएगी. कंपनी इसे भारत में 25 को लॉन्च कर रही है और इसी दिन से इसकी सेल भी शुरू हो जाएगी. 

Advertisement
Galaxy M31 Galaxy M31

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

सैमसंग का मिड रेंज्ड स्मार्टफोन Galaxy M31 भारत में 25 फरवरी को लॉन्च हो रहा है. लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं. ये स्मार्टफोन Galaxy M30 का आगे का वर्जन होगा.

इस स्मार्टफोन की बिक्री भी 25 फरवरी से ही शुरू होगी. इसी दिन इसे दोपहर 1 बजे लॉन्च किया जाएगा. गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन को आप Amazon India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसे आप सैमसंग की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं.

Advertisement

सैमसंग इसस्मार्टफोन को MegaMonster हैशटैग के साथ प्रोमोट कर रही है. इसमें बड़ी बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले मिलेगा. अब तक जो जानकारियां सामने आई हैं उनके मुताबिक Galaxy M31 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy M31 की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होगी जो बेस मॉडल के लिए है. इसमें 6GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जाएगी. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज मिलेगी.

Galaxy M31 में फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जएगी. इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी Infinity U पैनल यूज करेगी. खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी जाएगी.

बताया जा रहा है कि Galaxy M31 में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया जाएगा और ये Android 10 बेस्ड सैमसंग के कस्टम ओएस Samsung One UI 2.0 पर चलेगा. इसके साथ 15W फास्ट चार्ज का सपोर्ट भी दिया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement