सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold की प्री-बुकिंग शुरू, इतनी है कीमत

Samsung Galaxy Fold के लिए साउथ कोरिया में VIP प्री-ऑर्डर की शुरुआत कर दी गई है. इस VIP प्री सेल में केवल बाजार के लिए 165 Galaxy Fold यूनिट्स को रखा गया है.

Advertisement
Samsung Galaxy Fold Samsung Galaxy Fold

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

Samsung Galaxy Fold के लिए साउथ कोरिया में VIP प्री-ऑर्डर की शुरुआत कर दी गई है. इस VIP प्री सेल में केवल बाजार के लिए 165 Galaxy Fold यूनिट्स को रखा गया है. इन्हें 11 सैमसंग डिजिटल प्लाजा स्टोर्स ने केवल VIP ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है. ताकि ग्राहक कलर कॉम्बिनेशन सेलेक्ट कर सकें और फर्स्ट हैंड इंप्रेशन भी ले सकें.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को साथ में एक फ्री Montblanc केस भी मिलेगा. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि Galaxy Fold को 11 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा. ETNews की रिपोर्ट के मुताबिक VIP ग्राहकों को फोन की पूरी कीमत देनी होगी.

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की प्री सेल कीमत KRW 2,398,999 (लगभग 1,43,000 रुपये) रखी गई है और इसे ग्राहकों को 11 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया कि इस प्री सेल को केवल 11 स्टोर्स में शुरू किया गया है. इसमें सैमसंग डिजिटल प्लाजा गंगनम हेड ऑफिस, मिडिल ईस्ट, Daechi, Hongdae और Gangseo हेडक्वॉर्टर्स शामिल हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि 10 गैलेक्सी फोल्ड यूनिट्स पहले ही प्री बुक हो चुके हैं.   

इस VIP प्री सेल के जरिए ग्राहकों को Galaxy Fold को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलेगा. ऐसे में ग्राहक हिंज कलर समेत कई और बदलाव फोन में अपनी पसंद मुताबिक कर पाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक साउथ कोरिया में गैलेक्सी फोल्ड की लॉन्चिंग 6 सितंबर को होगी और रेगुलर प्री-ऑर्डर की शुरुआत भी इसी दिन की जाएगी.

Advertisement

रिपोर्ट में ये भी जानकारी दी गई है कि गैलेक्सी फोल्ड को घरेलू बाजार में पेश किए जाने के अलावा बर्लिन में IFA 2019 में भी पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement