सैमसंग के इस फोन में लगी आग, कंपनी ने कहा यूजर की गलती है

अक्सर ऐसा होता है जब फोन फटने के बाद कंपनी यही कहती है कि कस्टम थर्ड पार्टी चार्जर का इस्तेमाल कर रहा था. आम तौर पर स्मार्टफोन की बैटरी खराब होने के बाद कस्टमर्स कम पैसों पर किसी दूसरी कंपनी की बैटरी लगा लेते हैं और मोबाइल फोन निर्माता ऐसा करने से मना करते हैं

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

सैमसंग ने अपने फ्लगैशिप फैबलेट Galaxy Note 7 को इसलिए बंद कर दिया क्योंकि इसमें आग लगने लगी थी. अब सैमसंग का एक और फोन फट गया है. मामला इंडोनेशिया है जहां 30 सितंबर को ऐसा हुआ है. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर आया है जिसमें यह देखा देखा जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक फटने वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy Duos जिसे कंपनी ने 2013 में लॉन्च किया था.

Advertisement

मीडिया में रिपोर्ट्स आने के बाद साउथ कोरियन दिग्गज सैमसंग ने इस मामले पर आधिकारिक बयना जारी किया है. इसमे स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा है कि यूजर ने थर्ड पार्टी चार्जर का इस्तेमाल किया था, इसलिए फोन फटा है. अक्सर ऐसा होता है जब फोन फटने के बाद कंपनी यही कहती है कि कस्टम थर्ड पार्टी चार्जर का इस्तेमाल कर रहा था.

आम तौर पर स्मार्टफोन की बैटरी खराब होने के बाद कस्टमर्स कम पैसों पर किसी दूसरी कंपनी की बैटरी लगा लेते हैं और मोबाइल फोन निर्माता ऐसा करने से मना करते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन में आग लगने से यूजर के शर्ट का पॉकेट भी जल गया और खुद को बचाने के लिए यूजर ने अपनी शर्ट उतारी. हालांकि इस घटना में यूजर घायल नहीं हुआ.

Advertisement

सबसे पहले ये मामला चैनल एशिया न्यूज ने रिपोर्ट किया. इसके बाद सैमसंग ने सीनेट को एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि कंपनी की कोई गलती नहीं है. कंपनी ने साफ तौर पर कहा कि यूजर सैमसंग का नहीं बल्कि किसी दूसरी थर्ड पार्टी कंपनी का चार्जर इस्तेमाल कर रहा था, इसलिए ऐसा हुआ है. 

वीडियो काफी चौंकाने वाला है और यह सीसीटीवी से रिकॉर्ड हुआ है. कस्टमर के के ऊपर वाले जेब में रखा फोन तेज अचानक से फट गया और आग लग गई और वो फर्श पर बैठ गया.

अभी हाल ही में iPhone 8 Plus की बैटरी फूलने और इसकी वजह से मोबाइल के पार्ट्स खुल जाने की खबर आ रही है . तीन खबर तीन देशों से है. जापान, ताइवान और चीन. फिलहाल ऐपल इन मामलों की जांच कर रही है और कंपनी ने इस बात को माना है कि फोन फटा है. फिलहाल इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि इसकी जांच चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement