भारत में सैमसंग Galaxy A30s का ये नया वेरिएंट हुआ लॉन्च

सैमसंग ने अपने Galaxy A30s स्मार्टफोन के एक नए रैम और स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है.

Advertisement
Samsung Galaxy A30s Samsung Galaxy A30s

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

  • Galaxy A30s का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च
  • इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है

सैमसंग ने अपने Galaxy A30s स्मार्टफोन के एक नए रैम और स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. ये जानकारी 91मोबाइल्स के हवाले से मिली है. पब्लिकेशन को जानकारी मिली है कि इस स्मार्टफोन का एक नया 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी बाजार में उपलब्ध करा दिया गया है. इसे 4GB/64GB वेरिएंट के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है, जिसकी घोषणा देश में सितंबर में की गई थी.

Advertisement

सैमसंग के Galaxy A30s 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है, जोकि 64GB स्टोरेज वेरिएंट की तरह ही है. रिपोर्ट के मुताबिक नए वेरिएंट को फिलहाल देशभर के ऑफलाइन स्टोर्स पर ही उपलब्ध कराया गया है. इस वेरिएंट को ऐमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्ट नहीं किया गया है. A30s स्मार्टफोन प्रिज्म क्रश वाइट, प्रिज्म क्रश वायलेट और प्रिज्म क्रश ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. साथ ही आपको बता दें ऐमेजॉन और सैमसंग की वेबसाइट पर फिलहाल 4GB/64GB वेरिएंट 14,999 रुपये में उपलब्ध है.

Samsung Galaxy A30s के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड One UI पर चलता है. इसमें लाइव वॉलपेपर का सपोर्ट दिया गया है और ये 6.4-इंच HD+ (720 x 1,560 पिक्सल) इनफिनिटी-V सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और Mali-G71 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 7904 प्रोससर मिलता है. इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है.

Advertisement

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Galaxy A30s के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इस सेटअप में 25MP प्राइमरी सेंसर, 5MP सेकेंडरी डेप्थ सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलता है. इसका फ्रंट कैमरा 16MP कैमरे के साथ आता है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement