सैमसंग Galaxy A10 और Galaxy A20 स्मार्टफोन्स के भारत में गोल्ड कलर वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये नया कलर पहले से मौजूद ब्लैक, रेड और ब्लू कलर वर्जन के साथ उपलब्ध होगा. इन्हें सैमसंग ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. साउथ कोरियन कंपनी ने हाल ही में Galaxy A30 के वाइट कलर वेरिएंट को भी पेश किया था.
सैमसंग इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी कि सैमसंग Galaxy A10 और Galaxy A20 को भारत में पेश किया जा रहा है. फिलहाल इनकी बिक्री सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर की जा रही है और दूसरे ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर इन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया है. साथ ही ऑफलाइन स्टोर्स पर भी इन वेरिएंट्स को जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा.
जैसा कि हमने ऊपर बताया सैमसंग Galaxy A10 और Galaxy A20 को भारत में पहले ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उतारा गया था. Galaxy A10 को Galaxy A30 और Galaxy A50 के साथ फरवरी के अंत तक लॉन्च किया गया था. वहीं Galaxy A20 को देश में अप्रैल में उतारा गया था. इससे पहले सैमसंग ने Galaxy A30 के वाइट कलर ऑप्शन को भी उपलब्ध कराया था. नया वाइट कलर वेरिएंट अब पहले से मौजूद ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.
इसके अलावा आपको बता दें सैमसंग ने चीन में Galaxy A60 के नए पीच सी साल्ट वेरिएंट को भी पेश किया है. ये जानकारी कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो के जरिए दी है. चीनी मार्केट में Galaxy A60 पहले ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध था. हालांकि ऑरेंज कलर ऑप्शन केवल 128GB वेरिएंट में ही मिलेगा.
aajtak.in