13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Water 4, कीमत 7,599 रुपये

रिलायंस रिटेल ने दो नए स्मार्टफोन्स Water 4 और Water 6 लॉन्च किए हैं. इनमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे दिए गए हैं.

Advertisement
Water 6 Water 6

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

रिलायंस ने अपने रिटेल Lyf ब्रांड के तहत दो नए स्मार्टफोन्स किए हैं. Water 4 की कीमत 7,599 रुपये है जबकि Water 6 की कीमत 8,999 रुपये है. स्पेसिफिकेशन के लिहाज से दोनों स्मार्टफोन्स एक जैसे ही हैं.

5 इंच स्क्रीन वाले Water 4 में 1.2GHz क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है और इसे बढ़ाया नहीं जा सकता है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G और VoLTE सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैट्री4 2920mAh की है और यह व्हाइट कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.

दोनों स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करत हैं और इनमें एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप दिए गए हैं. एक स्लॉट में 4G सिम लगा सकते हैं, जबकि दूसरा 2G सि सपोर्ट करता है. दोनों स्मार्टफोन में सिर्फ इंटरनल मेमोरी का फर्क है. यानी Water 6 में आपको 32GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement