रिलायंस रिटेल ने 3GB रैम के साथ लॉन्च किया Lyf Earth 2, कीमत 20,999 रुपये

रिलायंस ने 20,999 रुपये में Lyf Earth 2 लॉन्च किया है जिसमें 3GB रैम और फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Lyf Earth 2 Lyf Earth 2

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

रिलायंस रिटेल ने लाइफ ब्रांड के तहत एक नया स्मार्टफोन Lyf Earth 2 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 20,999 रुपये है और चार कलर वैरिएंट- गोल्ड, व्हाइट, ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध होगा. कंपनी इसे सिक्योरिटी बेस्ड स्मार्टफोन बता रही है.

कंपनी के दावे के मुताबिक इस स्मार्टफोन में तीन सिक्योरिटी फीचर्स होंगे. इनमें पैटर्न/पिन, रेटिना अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर होंगे. हालांकि यह तीनों फीचर कमोबेश सभी हाई एंड स्मार्टफोन्स में मिलते ही हैं. इसके अलावा इस फोन में रखे फोटोज और वीडियोज को एन्क्रिप्ट करने का ऑप्शन मिलेगा.

Advertisement

5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ 1.5GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 3GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इस बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरे के साथ 13 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. दोनों कैमरों में लेजर ऑटोफोकस के साथ फ्लैश दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है.

इसकी बैटरी 2,500mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 4G नेटवर्क पर 14 घंटे की टॉकटाइम और 480 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें एचडी कॉलिंग के लिए VoLTE और 4G LTE सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement