Reliance Jio लॉन्च करेगा JioGate, जानें क्या होगा खास

Reliance Gate के जरिए घर के सिक्योरिटी को पहले से बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकेगा. ऐसा कंपनी का कहना है. ये ऐप एंड्रॉयड के गूगल प्ले और ऐपल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. 

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

5 सितंबर को Reliance Jio Fiber आ रहा है. लेकिन इससे पहले Jio Gate के बारे में जान लीजिए. रिलायंस जियो अब न सिर्फ टेलीकॉम कंपनी है, बल्कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स और नई सर्विस पर लगातार काम कर रही है. गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर एक JioGate ऐप आ चुका है.

Jio Gate ऐप दरअसल घर के मेन गेट के सिक्योरिटी मैनेजमेंट के लिए है. Gadgets360 की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो जल्द ही अपार्टमेंट सिक्योरिटी मैनेजमेंट के लिए JioGate लॉन्च करेगी. ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर में JioGate ऐप की डेस्क्रिप्शन में इस ऐप के बारे में लिखा है.

Advertisement

Jio Gate ऐप में ये जानकारी लिखी है, ‘हम घर के सिक्योरिटी मैनेजमेंट के प्रोसेस को हैंडल करने के तरीके को बदल रहे हैं और इसे ज्यादा सेफ और सिक्योर बना रहे हैं. इससे थेफ्ट फ्री और क्राइम पर्यावरण तैयार किया जा सकेगा’

JioGate के तहत कंपनी डिवाइस बेचेगी जिसे कस्टमर्स JioGate ऐप से कनेक्ट कर सकेंगे. इस ऐप में पैनिक अलर्ट फीचर भी है जिसे यूज करके किसी अनहोनी के समय यूजर्स अपनी लाइव लोकेशन फैमिली और सिक्योरिटी गार्ड्स को भेज सकेंगे. हालांकि अब तक इसके बारे में कई जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है.

JioGate ऐप के मुताबिक इसमें पासकोड सेट किया जा सकता है. यानी गेस्ट को ये पासवर्ड दे सकते हैं ताकि वो बिना किसी दिक्कत के आपके घर आ सकें. डोमेस्टिक हेल्प के लिए भी इसमें फीचर्स दिए गए हैं. इससे आपको ये भी पता चलेगा कि कब कौन से डोमेस्टिक हेल्प आपके घर पर आए हैं या गए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि अभी JioGate को तब ही यूज किया जा सकेगा जब इसके लिए आप JioGate कम्यूनिटी ज्वाइन करेंगे. दरअसल कंपनी इसके जरिए सोसाइटीज को टार्गेट कर रही है. यानी हर सोसाइटी या अपार्टमेंट में इसे इंस्टॉल किया जा सकेगा. इस ऐप मे डिलिवरी सर्विस से लेकर कैब को भी मैनेज करने का भी ऑप्शन होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement